23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता डॉक्टर मामले में छलका टर्बनेटर का दर्द, कहा- पीड़िता हमारी बेटी जैसी थी

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर लोगों में गुस्सा और आक्रोश अब भी जारी है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने इस मामले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और मर्डर पर आक्रोश के बीच, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और सख्त कानून बनाया जाना चाहिए ताकि इस तरह के अपराध दोबारा न हों. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा का मुद्दा बहुत महत्वपूर्ण है और इस मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा.

हम कैसे कह सकते हैं कि हमारा देश हमारी माताओं और बहनों के लिए सुरक्षित है?

टर्बनेटर हरभजन सिंह ने कहा, महिला सुरक्षा हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसके लिए एक कानून होना चाहिए और इस पर संसद में भी चर्चा होगी. मुझे लगता है कि इस पर एक कानून पारित किया जाना चाहिए क्योंकि अगर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं तो हम कैसे कह सकते हैं कि हमारा देश हमारी माताओं और बहनों के लिए सुरक्षित है?

पीड़ित भी हमारी बेटी थी

हरभजन सिंह ने कहा, पीड़ित भी हमारी बेटी थी, इसलिए इसे बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर सभी को एक साथ मिलकर इस पर कानून बनाना चाहिए ताकि कोई भी क्रूर व्यक्ति ऐसा अपराध करने से पहले हजार बार सोचे.

कोलकाता मामले में गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, देखें वीडियो

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel