23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोनी को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने की क्यों नहीं मिली अनुमति, जानें क्या है वजह

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण इस समय झारखंड की राजधानी रांची में खेला जा रहा है. शुरुआती पांच मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जाएंगे.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी सार्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं. उनकी कप्तानी में भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का मौका मिला. धोनी आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले दुनिया के पहले और एक मात्र कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 2011 में वनडे का वर्ल्ड कप जीता, फिर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. इसके अलावा 2007 में धोनी की कप्तानी में ही भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. अब सवाल उठता है कि इतने सफल कप्तान और खिलाड़ी होने के बावजूद धोनी को लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने की अनुमति क्यों नहीं दी गई है. तो आइये जानें इसके पीछे की वजह.

क्यों धोनी नहीं खेलते लीजेंड्स लीग क्रिकेट

बीसीसीआई के नियम के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी तबतक विदेशी या फ्रेंचाइजी लीग (आईपीएल को छोड़कर) नहीं खेल सकता, जबतक वह बीसीसीआई से नाता नहीं तोड़ लेता. खिलाड़ी को विदेशी या फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए बीसीसीआई से अनुमति लेने होती है. धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और कोई भी घरेलू क्रिकेट में भाग नहीं लेते, बावजूद उन्हें लीजेंड्स लीग खेलने की अनुमति इसलिए नहीं दी गई है, क्योंकि वो अब भी आईपीएल का हिस्सा हैं. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं.

Also Read: Cricket World Cup: कपिलदेव के बाद झारखंड के लाल एमएस धोनी ने उठाया था वर्ल्ड कप, अब बारी रोहित शर्मा की

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खेला जा रहा दूसरा संस्करण

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण इस समय झारखंड की राजधानी रांची में खेला जा रहा है. शुरुआती पांच मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जाएंगे.

रांची में खेले जाने वाले मैचों की शेड्यूल

18 नवंबर – इंडिया कैपिटल्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स

20 नवंबर – मणिपाल टाइगर्स बनाम गुजरात जायंट्स

21 नवंवबर – अर्बनराइजर्स हैदराबाद बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स

22 नवंबर – भीलवाड़ा किंग्स बनाम गुजरात जायंट्स

23 नवंबर – इंडिया कैपिटल्स बनाम अर्बनराइजर्स हैदराबाद

Also Read: VIDEO : महेंद्र सिंह धोनी ने पैतृक गांव जाकर की कुल देवता की पूजा, साक्षी संग लिया परिजनों का आशीर्वाद

भारत और विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भारत और विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें गौतम गंभीर, मुनाफ पटेल, यूसुफ पठार, इरफान पठान, शेन वॉटसन, तिलकरत्ने दिलशान, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel