23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MS Dhoni: रांची की सड़कों पर ‘हमर’ से फर्राटा भरते नजर आए धोनी, वीडियो वायरल

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल अपने होम टाउन रांची में हैं. धोनी भले ही क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में वह रांची की सड़कों पर ‘हमर’ की सवारी करते नजर आए.

MS Dhoni Viral Video: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटरों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी की फैन फ्लोइंग भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. धोनी के फैंस उनकी एक झलक पाने को हमेशा बेताब रहते हैं. हालांकि, अब वह रिटायरमेंट के बाद सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं, लेकिन फिर भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. क्रिकेट के अलावा धोनी को गाड़ियों का भी काफी शौक है. फैंस उन्हें कई बार अलग-अलग गाड़ियों को ड्राइव करते देख चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें माही अपनी ‘हमर’ कार की सवारी करते दिखाई दे रहे हैं.

‘हमर’ की सवारी करते दिखे माही

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले एमएस धोनी फिलहाल अपने होम टाउन रांची में हैं. आइपीएल के दौरान घुटने में लगी चोट का ऑपरेशन कराने के बाद वह ‘रिहैब’ से गुजर रहे हैं. अपनी फिटनेस के लिए वह अक्सर जेएससीए स्टेडियम जाते हैं और जिम में पसीना बहाते हैं. मंगलवार को भी माही अपनी ‘हमर’ से स्टेडियम पहुंचे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दो दिन पहले भी जब धोनी स्टेडियम से निकल रहे थे, तब स्टेडियम के बाहर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उन्होंने अपनी कार रोकी. उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. धोनी के इस जैस्चर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

रांची की सड़कों पर विंटेज कार चलाते नजर आए MS Dhoni

इससे पहले धोनी का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें वह 1980 के दशक की राॅयल्स राॅस कार चलाते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो में वह रांची की सड़कों पर पोंटियाक ट्रांस एएम एसडी 455 कार चलाते हुए दिख रहे हैं. 

धोनी के पास करोड़ों का है कार कलेक्शन

एमएस धोनी के पास 75 लाख रुपये की हमर H2 से लेकर हाल ही में 61 लाख रुपये की KIA EV6 खरीदी तक का कार कलेक्शन हैं. Porsche 911 एमएस धोनी के पास सबसे महंगी कारों के कलेक्शन में से एक है. इसके अलावा उनके पास कई प्रभावशाली कारें मौजूद हैं. वहीं धोनी को बाइको का भी बहुत शौक हैं. आपको बता दें कि धोनी सोशल मीडिया का कम ही इस्तेमाल करते हैं, इसलिए ज्यादातर फैंस को पता नहीं होता है कि मैदान से बाहर उनकी जिन्दगी में क्या हो रहा है. हाल ही में धोनी की बाइक कलेक्शन का वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में बाइक कलेक्शन को देखकर लग रहा था कि यह बाइक शोरूम हैं.

आईपीएल 2023 में चेन्नई को बनाया था चैंपियन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब सिर्फ आईपीएल के दौरान एक्शन में नजर आते हैं. महेंद्र सिंह धोनी का जलवा आईपीएल के दौरान जमकर देखने को भी मिला था. धोनी ने इसी साल आईपीएल के 16वें सीजन का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स को जिताया था. धोनी की टीम ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइंटस को मात दी थी. वहीं फाइनल मुकाबले के बाद धोनी ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा था कि वह आईपीएल के अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे.

आईसीसी की तीन ट्रॉफियां रही हैं माही के नाम

महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत को तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफियां जिताई है. धोनी के अलावा ऐसा कारनामा भारत के किसी भी कप्तान ने नहीं किया है. धोनी ने भारत को सबसे पहले साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जिताया था. इसके बाद साल 2011 में टीम इंडिया उन्हीं के कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनीं थी. धोनी के शानदार सफर यही नहीं रूका इसके बाद उन्होंने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर भी भारत का कब्जा जमाया. महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से भारतीय टीम आजतक कोई आईसीसी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है.

Also Read: MS Dhoni की बेटी इस स्कूल में करती है पढ़ाई, जानिए कितनी है फीस
Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel