24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhoni vs Gambhir: KKR ने शेयर की धोनी एक फोटो और मच गया बवाल, आपस में भिड़े माही और गौतम गंभीर के फैंस

KKR ने IPL के एक पुराने मैच की तस्वीर साझा की, इस पर धोनी और गंभीर के फैंस आपस में भिड़ पड़े हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फैंस देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में धोनी का एक अलग ही रुतबा है. भले ही माही इंटरनैशनल क्रिकेट से दूर हो गए इसके बावजूद वह अभी भी फैंस के दिलों में राज करते हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालने वाले धोनी की एक पुरानी तस्वीर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट की और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. केकआर के इस पोस्ट के बाद ट्वीटर पर गौतम गंभीर और धोनी के फैंस आपस में ही भिड़ते नजर आए. वहीं रविन्द्र जडेजा ने भी इसपर अपने रिएक्शन दिया.

https://twitter.com/imjadeja/status/1480142226307047425

केकेआर ने 2 तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. एक तस्वीर एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की है जबकि दूसरी तस्वीर आईपीएल के पुराने मैच की है. एशेज़ टेस्ट सीरीज़ के चौथे मैच में रविवार को इंग्लैंड ने आखिरी वक्त तक लड़ाई लड़ी और मैच हारने से बच गए. इसी दौरान एक एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जो क्रिकेट वर्ल्ड में वायरल हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी विकेट लेने के लिए सभी फील्डर्स को बल्लेबाज के बिल्कुल करीब पिच के आसपास लगा दिया. वहीं केकआर ने दूसरी तस्वीर धोनी की शेयर की है जब वह पुणे की कप्तानी संभाल रहे थे और उनकी बल्लेबाजी के दौरान केकेआर ने अपने फील्डर को क्लोज पोजिशन पर लगाया था.


Also Read: Beijing Winter Olympics: चीन ने एक पूरे शहर का कोरोना टेस्ट कराने का लिया फैसला, सामने आयी बड़ी वजह

बस इसी तस्वीर को लेकर सारा विवाद हुआ है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स के बीच जंग छिड़ गई. धोनी के कई फैंस ने इस पर फ्रेंचाइजी को जवाब दिया. इतना ही नहीं, भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी ऐसा रिप्लाई दिया जिससे वह ट्रेंड करने लगे. कुछ यूजर्स ने तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इससे जोड़ दिया. KKR के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को भी इस दौरान ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. इसके बाद धोनी के फैंस को जवाब देने के लिए गंभीर आर्मी भी मैदान में कूद पड़ी और धोनी को ट्रोल करने लगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel