23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC T20 Ranking की नई सूची जारी, भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग, रवि बिश्नोई टॉप-5 में शामिल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट जगत के सबसे छोटे मुकाबले यानि की टी20 फॉर्मेट की रैंकिंग जारी की है. टी20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की चांदी हो गई है.

वनडे विश्व कप 2023 के समाप्त होने के बाद, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों  की टी20 सीरीज खेल रही थी. भारतीय टीम मुकाबले के दौरान बेहतरीन लय में नजर आई. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से जीत लिया. जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट जगत के सबसे छोटे मुकाबले यानि की टी20 फॉर्मेट की रैंकिंग जारी की है. टी20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की चांदी हो गई है. गायकवाड़ ने लंबी छलांग मारकर टॉप-10 में एंट्री की है. गायकवाड़ बल्लेबाजों की सूची में अब सातवें स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले वह 79वें स्थान पर काबिज थे. उनके खाते में फिलहाल 673 अंक है. गायकवाड़ का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में जमकर चला. उन्होंने कुल 223 रन बटोरे, जिसमें एक नाबाद शतक शामिल है.

टॉप 10 में सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज शामिल

बता दें कि शीर्ष-10 में सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज हैं. भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर काबिज हैं. उनकी बादशाहत में और चार चांद लग गए हैं. सूर्या ने पिछले एक हफ्ते में 15 से अधिक अंक अपने खाते में जोड़े हैं. उनके 881 अंक हो गए हैं. उन्होंने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बतौर कप्तान छाप छोड़ी बल्कि 144 रन भी जुटाए. भारत ने इस सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया. सूर्या के बाद रैंकिंग में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (787 अंक) हैं. एडेन मार्क्रम (756), बाबर आजम (734), राइली रोसौव (702), और डेविड मलान (691) क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं

रवि बिश्नोई ने लगाई लंबी छलांग

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.  वह इससे पहले शीर्ष-10 गेंदबाजों की सूची में भी नहीं थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कमाल की गेंदबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता. बिश्नोई के कुल 665 अंक हो गए हैं. उन्होंने पहले मैच को छोड़कर पूरी सीरीज में किफायती बॉलिंग की और कुल नौ बल्लेबाजों के विकेट झटके. टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान 692 अंक के साथ काबिज हैं.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel