28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय टीम में चयन पर मुकेश कुमार ने कहा- मेरा सपना अब मेरे सामने है, CAB ने दी शुभकामनाएं

मूल रूप से बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार का चयन वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में हुआ है. उन्होंने इसे अपना सपना सच होने जैसा बताया है. वर्तमान में वह बंगाल की ओर से खेलने हैं और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके चयन पर उन्हें बधाई दी है.

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने क्रिकेटर बनने तक के सफर में काफी चुनौतियों का सामना किया है और वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में चुने जाने के बाद उनका कहा कि अब उनका सपना उनके सामने है. बंगाल के तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम में चुने जाने के बाद कहा, ‘कहते हैं ना कि अगर आप टेस्ट नहीं खेले तो क्या खेले. ‘मेरा सपना अब मेरे सामने है. मैं हमेशा यहां होना चाहता था, भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता था. और मैं आखिर टीम में शामिल हो गया.’

पहले टेनिस बॉल से खेलते थे क्रिकेट

मुकेश कुमार के पिता काशीनाथ सिंह उनके क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे और वे चाहते थे कि वह सीआरपीएफ से जुड़े. 2019 में उनके पिता का निधन हो गया. मुकेश दो बार सीआरपीएफ की परीक्षा में विफल रहे और बिहार की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद उनका क्रिकेट करियर भी आगे नहीं बढ़ रहा था. उन्होंने फिर बंगाल में ‘खेप’ क्रिकेट खेलने का फैसला किया. वह टेनिस बॉल क्रिकेट में गैर मान्यता प्राप्त क्लबों का प्रतिनिधित्व करते जिसमें उन्हें प्रत्येक मैच में 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक मिलते.

Also Read: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, अनुभवी पुजारा बाहर, जायसवाल और मुकेश कुमार टीम में
एक समय कुपोषण से जूझ रहे थे मुकेश

मुकेश कुपोषण से जूझ रहे थे और उन्हें ‘बोन एडीमा’ भी था जिसमें उनके घुटने में अत्यधिक पानी इकट्ठा हो जाता था जिससे वह मैच नहीं खेल पाते. पर बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज राणादेब बोस ने उनकी जिंदगी बदल दी. बंगाल क्रिकेट संघ के ‘विजन 2020’ कार्यक्रम में बोस ने मुकेश की प्रतिभा देखी. हालांकि वह ट्रायल्स में विफल रहे लेकिन बोस ने तब के कैब सचिव सौरव गांगुली को मनाया. जिसके बाद संघ ने उनके खाने पीने का पूरा ध्यान रखा और उनका एमआरआई करवाया, उनके मेडिकल खर्चे का इंतजाम किया.

कैब ने दी बधाई

उसके बाद मुकेश ने 2015-16 में हरियाणा के खिलाफ बंगाल के लिए पदार्पण किया. मुकेश को टीम में जगह मिलने पर बंगाल क्रिकेट एसोएिशन ने उनको बधाई दी है. कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ‘कैब की ओर से मैं मुकेश को बधाई देता हूं और उन्हें शुभकामनायें देता हूं. वह पिछले दो सत्र में काफी निरंतर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि अगर उसे अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलता है तो वह काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा.’

मुकेश ने रणजी के पिछले सत्र में 22 विकेट चटकाये

बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने 2022-23 रणजी सत्र में 22 विकेट झटके थे और रणजी फाइनल तक के सफर में अहम भूमिका अदा की थी. उन्होंने 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 149 विकेट चटकाये हैं. हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में मुकेश कुमार का शानदार प्रदर्शन रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel