26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत से भिड़ंत को लेकर टेंशन में पाकिस्तान, शोएब अख्तर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर कह दी बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी को तैयार है. भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे. मुकाबले से पहले पाकिस्तान टेंशन में है. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के टेंशन में होने का कारण बताया है.

भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों ने पिछला मुकाबला दुबई में पिछले साल के टी-20 विश्व कप सुपर 12 गेम में खेला था. उस मुकाबले को पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया था. भारत और पाकिस्तान 1,00,000 से अधिक सीटों वाले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फिर भिड़ने के लिए तैयार हैं.

दबाव में होगी पाकिस्तान की टीम

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि इस बार बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम पर दबाव होगा, क्योंकि अधिकांश भीड़ टीम इंडिया के लिए जयकार लगा रही होगी. शोएब ने कहा कि एमसीजी पर विकेट रात में रंग बदलता है. दूसरी पारी में गेंदबाजी पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच जीतने के लिए आदर्श होगी.

Also Read: पाकिस्तान की हार से WTC Points Table में भारत को हुआ फायदा, ऑस्ट्रेलिया अब भी नंबर एक पर
इस वजह से होगा पाकिस्तान पर दबाव

उन्होंन स्पोर्ट्सकीड़ा पर कहा कि वहां एक लाख की भीड़ होगी, जिसमें से 70,000 भारत का समर्थन करेंगे, इसलिए पाकिस्तान पर दबाव होगा. अख्तर ने यह भी कहा कि अगर भारत सही टीम का चयन करता है तो भारत के पास मैच जीतने का एक अच्छा मौका है. भारत अपनी भूमिकाओं को परिभाषित किये बिना पाकिस्तान के खिलाफ एक टीम का चयन नहीं कर सकता है.

भारत को टीम चयन में बरतनी होगी सावधानी

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, प्रबंधन को टीम का चयन सावधानी से करना चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि यह एक ठोस टीम होगी. यह इस बार पाकिस्तान के लिए वॉकओवर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर भारत टूर्नामेंट के लिए सही टीम चुनता है, तो उनके पास पाकिस्तान को हराने का बहुत अच्छा मौका है. दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं इसलिए परिणाम की भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है.

Also Read: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी पांच मैच जीतना चाहते हैं उमरान मलिक, शोएब अख्तर के रिकॉर्ड में दिलचस्पी नहीं
आईपीएल 2022 में चमके कई युवा खिलाड़ी

हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2022 में भारत के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टी-20 टीम में मौका दिया है. वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास कई खिलाड़ियों को परखने का पूरा मौका है, क्योंकि टीम को कई टी-20 मुकाबले खेलने हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज नौ जून को शुरू होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel