Pakistan Vs Scotland T20 WC: पाकिस्तान ने लगाया जीत का ‘पंच’, स्कॉटलैंड को 72 रन से हराया
Abu Dhabi: Pakistan's captain Babar Azam bats during the Cricket Twenty20 World Cup match between Pakistan and Namibia in Abu Dhabi, UAE, Tuesday, Nov. 2, 2021.AP/PTI Photo(AP11_02_2021_000207A)
Pakistan vs Scotland T20 WC टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 मुकाबले में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से हरा दिया और लगातार पांचवीं जीत दर्ज किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाया. फिर स्कॉटलैंड को 20 ओवर में 6 विकेट चटकाकर केवल 117 रन बनाने दिया.
सेमीफाइनल में 11 को ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान की भिड़ंत
लगातार पांच जीत के बाद पाकिस्तान की टीम 10 अंक लेकर ग्रुप 2 में टॉप की टीम रही, जबकि 8 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर रही. पाकिस्तान का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ 11 नवंबर को भिड़ंत होगी. ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर रही है.
पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रन से हराया
पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को आखिरी लीग मुकाबले में 72 रन से हरा दिया और लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने पहले 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाया, फिर स्कॉटलैंड को 20 ओवर में 6 विकेट चटकाकर केवल 117 रन बनाने दिया. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और शोएब मलिक ने अर्धशतक जमाया. जबकि गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने दो विकेट चटकाये. जबकि रउफ, हसन अली और शाहिन अली ने एक-एक विकेट चटकाये.
स्कॉटलैंड को 5वां झटका, माइकल लीस्क 14 रन बनाकर आउट
स्कॉटलैंड को 16वें ओवर में 5वां झटका लगा. माइकल लीस्क 14 रन बनाकर आउट हुए. लीस् को शाहिन अफरीदी ने अपना शिकार बनाया.
स्कॉटलैंड को एक ही ओवर में दो झटका, मुन्से-बज आउट
स्कॉटलैंड को 11वें ओवर में दो झटका लगा. तीसरी गेंद पर शादाब खान ने पहले जॉर्ज मुन्से को 17 रन पर आउट किया, फिर डायलन बज को शून्य पर पवेलियन भेज दिया.
स्कॉटलैंड को दो झटका, कोएत्जर और मैथ्यू क्रॉस आउट
पाकिस्तान के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की टीम को दो झटका लग चुका है. कप्तान काइल कोएत्जर 16 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए, तो मैथ्यू क्रॉस 5 रन पर रन आउट हुए.
शोएब मलिक ने जमाया सबसे तेज अर्धशतक
शोएब मलिक ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने इस मामले में ग्लेन मैक्सवेल और केएल राहुल की बराबरी कर ली. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है, उन्होंने 12 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. जबकि स्टीफन मायबर्ग ने 17 गेंदों में अर्धशतक जमाया.
पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को दिया 190 का लक्ष्य
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाया. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया. बाबर ने 66 रन बनाया. जबकि शोएब मलिक ने 18 गेंदों में 6 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 54 रन बनाये. मोहम्मद हफीज ने 31 रन बनाये.
पाकिस्तान को चौथा झटका, बाबर अर्धशतक बनाकर आउट
पाकिस्तान को 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. बाबर आजम अर्धशतक बनाकर आउट हुए. बाबर ने 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 47 गेंद में 66 रन बनाया. क्रिस ग्रीव्स ने बाबर को आउट किया.
बाबर आजम की तूफानी पारी, जमाया अर्धशतक
बाबर आजम की तूफानी पारी खेलते हुए अपना 24वां अर्धशतक जमाया. आजम इस समय अर्धशतक बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पाकिस्तान को तीसरा झटका, हफीज 31 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. मोहम्मद हफीज 19 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए.
पाकिस्तान को दूसरा झटका, जमान 8 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान को 10वें ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा. फखर जमान 13 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. जमान को क्रिस ग्रीव्स ने अपना शिकार बनाया. पाकिस्तान ने 10 ओवर में देा विकेट पर 60 रन बनाया है.
पाकिस्तान को पहला झटका, रिजवान 15 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान को 7वें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. मोहम्मद रिजवान ने 19 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाये और हम्जा के शिकार हुए.
पांच ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 32 रन
पांच ओवर में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाये 32 रन बना लिया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इस समय क्रीज पर जमे हुए हैं.
पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
पाकिस्तान ने ग्रुप 2 के अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच अब तक तीन बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 3 बार हरा है. जबकि स्कॉटलैंड की टीम को अब भी पहली जीत का इंतजार है.
स्कॉटलैंड को हराकर जीत का पंच लगाने उतरेगा पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 मुकाबले में अब से कुछ देर बाद स्कॉटलैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान लगातार चार मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना लिया है. जबकि स्कॉटलैंड की टीम अबतक एक भी मुकाबला नहीं जीता है.