28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Praveen Kumar Accident: पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार को कैंटर ने मारी टक्कर, बेटा भी था मौजूद

Praveen Kumar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार का एक तेज रफ्तार कैंटर से टक्कर हो गई थी. उस समय गाड़ी में उनका बेटा भी मौजूदा था. हालांकि, प्रवीण और उनका बेटा इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी कैंटर चालक को मौके से पकड़ लिया.

Praveen Kumar Car Accident: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार मंगलवार देर रात मेरठ में एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए. उनकी कार को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी. प्रवीण के साथ कार में उस समय उनका बेटा भी मौजूद था. हालांकि, इस दुर्घटना में दोनों ही लोग बाल-बाल गए. एक्सीडेंट के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने आरोपी कैंटर ड्राइवर को पकड़ लिया था. बाद में पुलिस ने आकर उसे हिरासत में लिया. 36 साल के प्रवीण कुमार ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है.

कार एक्सीडेंट में बाल बाल बचे प्रवीण कुमार

जानकारी के मुताबिक, प्रवीण कुमार 4 जुलाई की रात करीब 10 बजे अपनी लैंड रोवर डिफेंडर गाड़ी से मेरठ में पांडव नगर की तरफ से आ रहे थे. इसके बाद गाड़ी जब कमिश्नर आवास के पास पहुंची तो आगे से आ रहे एक कैंटर ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी दी. इसमें क्रिकेटर की गाड़ी काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, प्रवीण और उनका बेटा इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. दुर्घटना होने के बाद वहां पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर तुरंत पहुंचने के साथ कैंटर चालक को हिरासत में लिया. इस हादसे को लेकर सीओ ने बताया कि प्रवीण कुमार और बेटा पूरी तरह से सुरक्षित है. बता दें कि प्रवीण कुमार का घर मेरठ सिटी के बागपत रोड स्थित मुलतान नगर में है.

साल 2012 में भारतीय टीम के लिए खेला था आखिरी मुकाबला

36 साल के प्रवीण कुमार अब क्रिकेट से दूर है लेकिन उन्होंने कई सालों तक टीम इंडिया के लिए खेला. प्रवीण कुमार के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो वह एक समय भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में प्रमुख गेंदबाज की भूमिका को निभाते थे. साल 2008 में भारतीय टीम ने जब ऑस्ट्रेलिया में सीबी सीरीज जीती थी, तो उसमें भी प्रवीण कुमार ने गेंद से अहम भूमिका अदा की थी.

प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 27, 68 वनडे में 77 और 10 टी20 मैचों में 8 विकेट लिए. 2007 में डेब्यू करने वाले प्रवीण कुमार ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2012 में खेला, जब उनकी उम्र महज 25 साल के करीब थी. प्रवीण ने जोहानेसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2012 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, जो टी20 मुकाबला था. इसके अलावा 119 आईपीएल मैचों में प्रवीण कुमार के नाम पर 90 विकेट दर्ज हैं.

Also Read: SAFF Championship: भारत की जीत पर जैक्सन सिंह ने ‘मणिपुर के झंडे’ के साथ मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel