21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PSL 2023: आज कराची किंग्स से भिड़ेगी पेशावर जाल्मी की टीम, जानें कब और कहां देखें लाइव और संभावित प्लेइंग XI

PSL 2023 Peshawar Zalmi vs Karachi Kings: पाकिस्तान सुपर लीग में आज (14 फरवरी) कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बतौर कप्तान बाबर आजम और इमाद वसीम आमने-सामने होंगे. मैच से यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स.

PSL 2023 PZ vs KK Playing XI: पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे मैच में आज (14 फरवरी) कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा. पेशावर जाल्मी की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी तो वहीं इमाद वसीम कराची किंग्स की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स.

कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी की टक्कर

PSL 2023 की शुरुआत सोमवार की रात लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच रोमांचक मुकाबले से हुई. इस मुकाबले में कलंदर्स ने 1 रन से जीत हासिल की. अब इस लीग के दूसरे मुकाबले में कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा है. एक तरफ जहां कराची किंग्स में मैथ्यू वेड, जेम्स विंस, शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी हैं तो वहीं पेशावर की टीम में जेम्स नीशम, रोवमेन पॉवेल और मोहम्मद हारिस जैसे दिग्गज बाबर आजम की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे.

कब और कहां देख सकते हैं लाइव?

भारत में PSL के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप पीएसएल के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. सोनी सिक्स एचडी और सोनी टेन-2 पर PSL मैचों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर देखी जा सकती है.

Also Read: PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के ओपनिंग सेरेमनी को देख फैंस हुए चकाचौंध, सोशल मीडिया पर बने कई मीम, देखें यहां
कराची किंग्स संभावित प्लेइंग XI

शरजील खान, मैथ्यू वेड, जेम्स विंस, हैदर अली, शोएब मलिक, इमाद वसीम (कप्तान), कासिम अकरम, तबरेज शम्सी, मीर हम्जा, इमरान ताहिर, मोहम्मद आमिर

पेशावर जाल्मी संभावित प्लेइंग XI

बाबर आजम (कप्तान), सैम अय्यूब, टॉम कोह्लर, मोहम्मद हारिस, रोवमेन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, सलमान इर्शाद, उस्मान कादिर, वाहाब रियाज, मुजीब उर रहमान, अरशद इकबाल

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel