27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के चीफ कोच के पद से हट सकते हैं राहुल द्रविड़, रिपोर्ट में किया गया दावा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ मुख्य कोच का पद छोड़ सकते हैं. ऐसा मानना है बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी का. उन्होंने कहा कि वह जीत के साथ विदा होना चाहेंगे. हालांकि बीसीसीआई द्रविड़ को कोच बनाए रख सकता है.

राहुल द्रविड़ का दो साल का अनुबंध भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है. अगर टीम इंडिया यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीत जाती है तो द्रविड़ के भविष्य पर सबकी निगाहें होंगी. यह भी तय है कि अगर भारत खिताबी मुकाबले में जगह नहीं बना सका तो द्रविड़ एक असफल कोच में से एक होंगे. क्योंकि केवल सेमीफाइनल में पहुंचना ही काफी नहीं माना जाएगा. कुल मिलाकर वर्ल्ड कप के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई द्रविड़ को आगे के लिए अनुबंधित करता है या किसी नये कोच की तलाश करता है.

टेस्ट टीम के कप्तान रह सकते हैं राहुल

एक बात यह भी है कि अगर राहुल द्रविड़ इच्छुक होंगे तो उन्हें वर्ल्ड कप के बाद दक्षिण अफ्रीका (विदेशी सीरीज) और इंग्लैंड (घरेलू सीरीज) के लिए लाल गेंद के कोच के रूप में टीम को अपनी सेवाएं दे सकते हैं. वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई सफेद गेंद और लाल गेंद के लिए अलग-अलग कोच पर भी विचार कर सकता है. जैसा कि इंग्लैंड के पास ब्रेंडन मैकुलम (लाल गेंद) और मैथ्यू मॉट (सफेद गेंद) दो कोच हैं.

राहुल को दिये गये हैं कई ब्रेक

राहुल द्रविड़ को बीच-बीच में कई बार ब्रेक दिया गया है. इस समय एशिया कप में भी टीम इंडिया ने अब तक अपने प्रदर्शन में ऐसा दम नहीं दिखाया है, जिससे उसे वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जाए. हालांकि भारत को अब तक केवल एक मुकाबला खेलने का मौका मिला है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हुए मुकाबले में टीम के शीर्ष बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए.

Also Read: World Cup 2023 India Team: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार और ईशान किशन को मिला मौका

आशीष नेहरा का नाम आ रहा सामने

आशीष नेहरा (सफल आईपीएल कोच) जैसा कोई व्यक्ति एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है. पुराने जमाने के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के करीबी सूत्रों ने कहा है कि उन्हें गुजरात टाइटंस के साथ 2025 सीजन के अंत तक अपने अनुबंध में फिलहाल कोई दिलचस्पी नहीं है. बीसीसीआई पिछले कई टर्म से स्वदेशी कोच को ही टीम की जिम्मेदारी दे रहा है. ऐसे में कुछ और पूर्व खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ सकते हैं.

बीसीसीआई सूत्र ने दी जानकारी

बीसीसीआई के एक पूर्व पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘मान लीजिए कि भारत विश्व कप जीतता है, तो द्रविड़ खुद नवीनीकरण नहीं चाहेंगे क्योंकि वह अपने कार्यकाल को ऊंचे स्तर पर समाप्त करना चाहेंगे. लेकिन अगर आप मुझसे पूछें, तो विश्व कप के बाद बीसीसीआई को गंभीरता से अलग-अलग प्रारूपों के लिए अलग कोच रखने के बारे में सोचना चाहिए. उन्हें राहुल से लाल गेंद का कोच बने रहने के लिए कहना चाहिए.’ हालांकि, इस समय, चाहे वह द्रविड़ हों या बोर्ड के शीर्ष अधिकारी, वे 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले बड़े आयोजन पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे.

रवि शास्त्री के बाद कोच बने थे राहुल द्रविड़

देखा जाए तो रवि शास्त्री के जाने के बाद द्रविड़ काफी धूमधाम के बीच पहुंचे थे, लेकिन एक सफेद गेंद के कोच के रूप में उन्होंने वास्तव में कोई ऐसी छाप नहीं छोड़ी, जो किसी को भी उन्हें एक चतुर रणनीतिज्ञ के रूप में मानने के लिए मजबूर कर सके. बल्कि, उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है, जो टी20 आई और वनडे दोनों में कठिन फैसले लेने पर थोड़ा रक्षात्मक हो जाते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान रविचंद्रन अश्विन को बाहर करने का निर्णय बहुत विवेकपूर्ण निर्णय नहीं था.

Also Read: World Cup India Squad: रोहित शर्मा से बुमराह तक, सभी 15 खिलाड़ियों का पिछले एक साल में कैसा रहा है प्रदर्शन

कोच बनता है बलि का बकरा

मौजूदा विश्व कप टीम में दाएं हाथ के स्पिनर (उंगली या कलाई) की कमी या मैच फिटनेस साबित किए बिना केएल राहुल को शामिल करने की उत्सुकता ऐसे फैसले हैं जो उन्हें परेशान कर सकते हैं. हालांकि बहुत कुछ टीम के विश्व कप प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. इतिहास ऐसी घटनाओं से भरा पड़ा है कि अगर कोई टीम कोई बड़ी प्रतियोगिता हार जाती है, तो कोच अक्सर बलि का बकरा बन जाते हैं. द्रविड़ ने खुद देखा था कि 2007 की हार के बाद जब ग्रेग चैपल थे तो उनके पास इस्तीफा भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

सभी को वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार

2023 में में ऐसा हो सकता है. और द्रविड़ नहीं चाहेंगे कि उनकी कोचिंग विरासत धूमिल हो जैसा कि उनकी कप्तानी के साथ हुआ था. यहां एक टूर्नामेंट का परिणाम सभी अच्छे कामों पर भारी पड़ता है. वह चाहेंगे कि रोहित और उनके खिलाड़ी उन्हें विश्व चैंपियन होने के उस अवास्तविक एहसास का आनंद लेने में मदद करें, जो अभी तक उनसे नहीं हुआ है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel