26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन, जानें मौसम पूर्वानुमान और पिच रिपोर्ट

विश्व कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. एक्यूवेदर के अनुसार, बेंगलुरु में दिन के समय बारिश होने की संभावना है.

विश्व कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप में चार मैच जीतकर और लगातार चार मुकाबला हारकर आ रही है. विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी थी. टीम ने शुरुआती चार मुकाबलों में जीत दर्ज की. जिसके बाद पांचवें मुकाबलें में टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद न्यूजीलैंड लगातार अपने चार मुकाबले हार गई. न्यूजीलैंड टीम का अंतिम मुकाबला श्रीलंका के साथ है. श्रीलंकाई टीम विश्व कप से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड की टीम अपना ये मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी. शुक्रवार को बेंगलुरु में बारिश का अनुमान है. अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो उन्हें सिर्फ एक अंक से ही संतोष करना पड़ेगा. ऐसे में सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान को बस अपने मैच जीतने की जरूरत है. फिर बेहतर नेट रन रेट वाली टीम आगे जाएगी. पाकिस्तान का रन रेट पहले से ही अफगानिस्तान से काफी बेहतर है.

NZ VS SL: मौसम पूर्वानुमान

एक्यूवेदर के अनुसार, बेंगलुरु में पूरे दिन बारिश होने की संभावना है. दिन के समय बारिश की संभावना 90 फीसदी है. वहीं रात के समय गिरकार 86 फीसदी दर्ज की जा रही है. रात में बारिश का अनुमान 54 फीसदी है. वहीं, 91 फीसदी संभावना है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे.

Undefined
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन, जानें मौसम पूर्वानुमान और पिच रिपोर्ट 3
NZ VS SL: पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस विश्व कप का चौथा मैच खेला जाएगा. यह मैदान हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है. जहां पिछले 10 मैचों में से पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत 304 रन रहा है. न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था, जहां डीएलएस मेथड के हिसाब से पाकिस्तान को जीत मिल गई थी. न्यूजीलैंड टीम ने 401 रन बनाए थे, इससे यह समझ में आता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.

बारिश हुई तो क्या होगा

बारिश के कारण मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिए जाएंगे. जिसके न्यूजीलैंड के कुल नौ अंक ही हो पाएंगे. ऐसे में वह दुआ करेगा कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हरा दे. ताकी वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर बने रहे. अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel