26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एबी डिविलियर्स के संन्‍यास लेते ही इस गेंदबाज ने ली राहत की सांस, कह दी अपने दिल की बात

Ab De Villiers Retirement: एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया है. वह आईपीएल 2022 का भी हिस्‍सा नहीं होंगे.

Ab De Villiers Retirement: आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका (South African Batsman) के एबी डिविलियर्स ने 17 साल तक अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी के दम पर नयी बुलंदियों को छूने के बाद खेल के हर प्रारूप से संन्यास ले लिया. इसके साथ ही 37 वर्ष के डिविलियर्स का आइपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से नाता भी टूट गया. डिविलियर्स ने ट्विटर पर यह घोषणा की. डिविलियर्स ने अपने करियर में जिस तरह से वर्ल्‍ड क्‍लास गेंदबाजों की धुनाई की, इससे गेंदबाजों के मन में भी उनके नाम का खौफ बैठ गया था. वहीं उनके संन्यास के बाद राशिद खान (rashid khan) ने बड़ी बात कही.


Also Read: IND vs NZ: रांची में भारतीय खाने के दीवाने हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, बड़े चाव से खाया ये इंडियन डिश
राशिद खान ने कही बड़ी बात 

अफगानिस्‍तान और सनराइजर्स हैदराबाद के स्‍टार गेंदबाज राशिद खानने डिविलियर्स के संन्‍यास पर लिखा कि निश्चित रूप से मेरे लिए और सभी गेंदबाजों के लिए एक तरह की राहत है. शानदार यादों को देने के लिए और मेरे साथ कई युवाओं को प्रेरित करने के लिए शुक्रिया. राशिद खान ने लिखा कि हम आपको जरूर मिस करेंगे मिस्‍टर 360. बता दें कि साल 2016 में डिविलियर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 82 रन की शानदार पारी खेली थीं.


कोहली भी हुए भावुक

डिविलियर्स ने 2011 में आरसीबी के साथ खेलना शुरू किया और 11 सत्र खेले हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम के लिए उन्होंने 156 मैच खेलकर 4491 रन बनाये. कोहली के बाद वह आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. डिविलियर्स के संन्यास के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट भावुक दिखे. लिखा- हमारे वक्त के सबसे बेहतरीन प्लेयर और सबसे प्रेरणादायी इंसान एबी डिविलियर्स ने जो भी किया है और बेस्ट था. संबंध खेल से भी आगे है और हमेशा रहेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel