21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Big Bash League: आईपीएल से पहले राशिद खान का धमाका, बल्ले और गेंद से मचाया गदर

राशिद खान ने बिग बैश लीग 2021-22 (Big Bash League) में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए 6 विकेट चटकाये. जबकि बल्ले से दो बेहतरीन छक्के भी जमाये.

अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले मैदान पर जबरदस्त धमाका किया है. उन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत भी दिलाया.

राशिद खान ने बिग बैश लीग 2021-22 (Big Bash League) में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए 6 विकेट चटकाये. जबकि बल्ले से दो बेहतरीन छक्के भी जमाये. ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ राशिद खान ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

दरअसल ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गये मुकाबले में राशिद खान की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाया. जिसमें राशिद खान ने भी बल्ले से कमाल दिखाया. उन्होंने केवल 4 गेंदों का सामना किया और 13 रन बना डाले. जिसमें 12 रन दो छक्कों की मदद से बनाये.

Also Read: केएल राहुल से लेकर राशिद खान तक, IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने प्रमुख खिलाड़ियों को किया रिलीज

उसके बाद राशिद खान ने गेंद से जलवा दिखाना शुरू किया और केवल 15 ओवर में ही 90 के स्कोर पर ब्रिस्बेन हीट की टीम को ऑल आउट कर दिया. राशिद खान के आगे ब्रिस्बेन हीट के एक भी बल्लेबाज टिक नहीं पाये.

Also Read: IPL 2022 Retention: केएल राहुल बन सकते हैं IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, राशिद खान पर भी पैसों की बरसात

गौरतलब है कि राशिद खान का जलवा आईपीएल में सिर चढ़कर बोलता है. हालांकि राशिद खान आईपीएल 15 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर नहीं आयेंगे, क्योंकि हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. ऐसी खबर है कि राशिद खान नयी फ्रेंचाइजी टीम अहमदाबाद के साथ नजर आ सकते हैं. हालांकि इससे पहले खबर आयी थी कि लखनऊ की टीम राशिद के संपर्क में है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel