30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या है ऋषभ पंत की सबसे बड़ी कमजोरी, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने किया खुलासा

ऋषभ पंत ने भले ही अपना फॉर्म वापस पा लिया है, लेकिन उनकी कमजोरी क्या रही है, उसके बारे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने खुलासा किया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा, ऋषभ पंत को अपनी फिटनेस पर फोकस करना होगा.

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अपने प्रदर्शन से पंत ने भारतीय टीम में सभी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है.

न्यूजीलैंड सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया की जीत में उनकी बड़ी भूमिका रही. लेकिन पंत को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.

Also Read: IPL 2022 Retention: रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी, धोनी और विराट कोहली को पछाड़ा

उन्हें टीम इंडिया में हमेशा महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के रूप में देखा गया है. इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा. जब वो अपने शुरुआती दिनों में अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. उस समय धोनी के साथ तुलना कर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

Also Read: India vs New Zealand 2nd T20: रांची में टेप लगी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर हो गये ट्रोल

ऋषभ पंत ने भले ही अपना फॉर्म वापस पा लिया है, लेकिन उनकी कमजोरी क्या रही है, उसके बारे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने खुलासा किया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा, ऋषभ पंत को अपनी फिटनेस पर फोकस करना होगा.

Also Read: मशहूर कोच तारक सिन्हा के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर, सहवाग, ऋषभ पंत ने ऐसे किया याद

बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ऋषभ पंत अभी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत कर ही रहे हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाया भी है, लेकिन उन्हें अभी लंबा क्रिकेट खेलना है. बट ने कहा, उन्हें अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान देना होगा.

सलमान बट ने कहा, ऋषभ पंत का वजन काफी ज्यादा है, अगर फिटनेस पर ध्यान नहीं देंगे, तो उन्हें आगे चलकर काफी दिक्कते हो सकती है. सलमान बट ने कहा, वह सुपर टैलेंटेड हैं, लेकिन उन्हें अपने फॉर्म को बड़े प्रदर्शन में बदलना होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel