25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rishabh Pant Second Birth Date: जानिए ऋषभ पंत ने क्यों बदली अपनी जन्मतिथि, सामने आयी बड़ी वजह

Rishabh Pant News: ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हुआ था, लेकिन अब अचानक से उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी जन्मतिथि बदल दी. उन्होंने अपनी जन्मतिथि बदलकर 05/01/2023 कर ली है. आइए जानते हैं पंत ने ऐसा क्यों किया?

Rishabh Pant Changed His Date Of Birth: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. इसके बाद से ही वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. फिलहाल पंत बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं और तेजी से रिकवर हो रहे हैं. पंत के इस साल के अंत तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करने की उम्मीद है. इस बीच ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर अपनी डेट ऑफ बर्थ (D.O.B) चेंज करने को लेकर सुर्खियों में हैं. तो आइए आपको बताते हैं पंत ने आखिर क्यों बदली अपनी जन्मतिथि?

ऋषभ ने क्यों बदली अपनी जन्मतिथि?

दरअसल, ऋषभ पंत का पिछले साल 30 दिसंबर 2022 को एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट में वो बुरी तरह से घायल हो गए थे. घायल अवस्था में ही उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 5 दिन तक चले इलाज के बाद ऋषभ ने 5 जनवरी को ठीक से आंख खोली थी. इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी जन्मतिथि बदलकर 05/01/2023 कर ली है. इसके पीछे की वजह राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर भारत की एक प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी की ‘#SecondBirthDate’ नामक एक प्रेरणादायक पहल है. इस अनूठी पहल का उद्देश्य डॉक्टरों द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान का जश्न मनाना और सम्मान करना है, जो हमारे प्रियजनों और हमें जीवन में दूसरा मौका देते हैं. इसपर पंत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.


वर्ल्ड कप में पंत का खेलना मुश्किल

ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हुआ था. 25 साल के पंत चोटिल होने की वजह से इस साल आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे. वहीं अक्टूबर में शुरू होने वर्ल्ड कप 2023 में भी उनके खेलने के आसार कम ही हैं. ऋषभ पंत भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं. वो अब तक भारत के लिए 33 टेस्ट मैचों में 2271 रन, 30 वनडे मैचों में 865 रन और 66 टी20 मैचों में 987 रन बना चुके हैं.

Also Read: ‘एमएस धोनी जैसा कोई दूसरा नहीं’, वेंकटेश अय्यर ने सुनाई माही के चलाक दिमाग की कहानी

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel