22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऋषि सुनक बनें ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री, लेकिन हर कोई आशीष नेहरा को दे रहा बधाई, जानें क्यों

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बने हैं. यह पहला मौका है जब कोई हिंदू ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना है. उन्हें खूब बधाइयां दी जा रही हैं. कई लोग तो टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा को भी बधाइयां दे रहे हैं. उनको लगता है कि सुनक की शक्ल नेहरा से मिलती है.

ऋषि सुनक को सोमवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में चुना गया है और वह यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) के अगले प्रधानमंत्री बन गये हैं. प्रिंस चार्ल्स ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस खबर के सामने आते ही कई लोगों ने ट्विटर पर बधाई के ट्वीट डालना शुरू कर दिया. जहां कई भारतीय ऋषि सुनक के भारतवंशी होने से खुश हैं, वहीं सोशल मीडिया पर ऐसे लोग भी थे जिन्होंने अपनी रचनात्मकता दिखाने का प्रयास किया. ट्विटर पर ऋषि सुनक पर मीम्स का दौर शुरू हो गया.

सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं सुनक

इन सबके बीच ट्विटर पर कुछ यूजर्स को लगा कि 42 साल के ऋषि सुनक की शक्ल टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से मिलती हैं. कई लोगों ने दोनों की तस्वीर का कोलार्ज बनाया और उसकी तुलना भी की. कुछ ने तो ऋषि सुनक के लिए बधाई संदेश पोस्ट करते हुए आशीष नेहरा की तस्वीरों का इस्तेमाल किया. ऋषि सुनक ब्रिटेन के अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं. साथ ही पहले हिंदू प्रधानमंत्री भी हैं.

Also Read: Rishi Sunak: ऋषि सुनक राजनीति में आने से पहले करते थे ये काम, संपत्ति इतनी की जानकर रह जायेंगे हैरान
पहले हिंदू प्रधानमंत्री हैं सुनक

ऋषि सुनक ने मंगलवार को महाराजा चार्ल्स तृतीय के साथ मुलाकात के बाद औपचारिक रूप से भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उनके पूर्ववर्ती द्वारा की गयी कुछ गलतियों को दुरुस्त करने के लिए चुना गया है. सुनक को दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था. ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं.


https://twitter.com/inevitable__31/status/1584541266481930240


अपने संबोधन में कही यह बात

पेशे से बैंकर रहे सुनक ने महाराजा से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने नयी सरकार बनाने के लिए महाराजा चार्ल्स तृतीय के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपने पहले संबोधन में सुनक ने कहा कि उन्होंने ऐसे समय में कार्यभार संभाला है जब ब्रिटेन गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. उन्होंने इसकी वजह कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया और उम्मीद जतायी कि वह इन चुनौतियों का सामना करने में सफल होंगे.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel