30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Safety World Series: जयसूर्या की घातक गेंदबाजी के आगे ढेर इंग्लैंड बल्लेबाज, श्रीलंका ने जीता मैच

सनथ जयसूर्या की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 7 विकेट से हराया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 19 ओवर में महज 78 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका ने लक्ष्य को 14.3 ओवरों में हासिल कर शानदार जीत दर्ज की.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) सीजन 2 के पांचवे मैच में श्रीलंका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 7 विकेट से हराया. यह श्रीलंका की लगातार दूसरी शानदार जीत है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 19 ओवर में महज 78 रन बनाकर ढेर हो गई. जिसे श्रीलंका ने 14.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रीलंका लीजेंड्स के लिए सनथ जयसूर्या ने चार ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 4 विकेट हासिल कर सबसे सफल गेंदबाज रहे.

श्रीलंका लीजेंड्स ने इंग्लैंड दी करारी मात

मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 19 ओवर में महज 78 रन बना सकी. इस 78 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स ने 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 79 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. श्रीलंका के लिए दिलशान मुनावीरा ने 43 गेंदों पर 24 जबकि कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 21 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली. इसके अलावा उपुल थरंगा ने 19 गेंदों पर 23 रन बनाए. वहीं, जीवन मेंडिस 4 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड लीजेंड्स के लिए स्टीफन पैरी, क्रिस स्कोफील्ड और दिमित्री मेस्केरेनहॉस ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Also Read: ICC T20 World Cup में स्काई ब्लू जर्सी में नजर आयेगी टीम इंडिया, देखें First Look
सनथ जयसूर्या ने की घातक गेंदबाजी

श्रीलंका लीजेंड्स के लिए सनथ जयसूर्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में महज 3 रन देकर इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को पवैलियन भेजा. साथ ही सनथ जयसूर्या ने 2 ओवर मेडन भी डाले. इसके अलावा नुवान कुलसेकरा और चमारा डी सिल्वा को 2-2 विकेट हासिल किये. जबकि ईशरू उदाना और जीवन मेंडिस ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. सनथ जयसूर्या की अगुवाई में श्रीलंकाई लीजेंड्स के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड लीजेंड्स के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. इंग्लैंड लेजेंड्स के कप्तान इयान बेल ने सबसे ज्यादा 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाये. वहीं, इंग्लैंड लीजेंड्स 19 ओवर में 78 रनों पर सिमट गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel