22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Robin Uthappa: रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट से लिया संन्यास, T20 WC टीम घोषणा के चंद घंटों बाद लिया फैसला

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर भारतीय टीम की घोषणा के चंद घंटों के बाद रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. तेजतर्रार बल्लेबाज ने सोशल मीडिया में पोस्ट के माध्यम से अपने संन्यास की जानकारी दी. उथप्पा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है.

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa ) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. तेजतर्रार बल्लेबाज ने सोशल मीडिया में पोस्ट के माध्यम से अपने संन्यास की जानकारी दी. उथप्पा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है.

टी20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा के चंद घंटों बाद रॉबिन उथप्पा ने संन्यास की घोषणा की

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर भारतीय टीम की घोषणा के चंद घंटों के बाद रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. वैसे में इस फैसले का भारतीय टीम में शामिल नहीं किये जाने से भी जोड़ा जा रहा है. मालूम बीसीसीआई ने मंगलवार 13 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी.

Also Read: उथप्पा का खुलासा, कभी आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था, लेकिन इन वजहों से नहीं किया

रॉबिन उथप्पा ने बीसीसीआई को कहा थैंक्स, आईपीएल फ्रेंचाइजी पर भी कह दी बड़ी बात

रॉबिन उथप्पा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मुझे प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए 20 साल हो गये. सबसे गर्व का पल भारतीय टीम और अपने राज्य कर्नाटक के लिए खेलना रहा. मेरा क्रिकेट करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा. मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का फैसला लिया है. मुझे सपोर्ट करने और मौका देने के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष, सचिव और सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद. उन्होंने कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को भी थैंक्स कहा. साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों का भी धन्यवाद कहा.

रॉबिन उथप्पा का क्रिकेट करियर

रॉबिन उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए 46 वनडे और 13 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले. जिसमें उन्होंने वनडे में 6 अर्धशतक की मदद से 934 रन बनाये. जिसमें 86 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा. इसके अलावा टी20 में एक अर्धशतक की मदद से 249 रन बनाये. उथप्पा ने 9 अप्रैल 2006 को भारतीय वनडे टीम में डेब्यू किया. जबकि आखिरी बार 14 जुलाई 2014 को वनडे मैच खेला था. 13 सितंबर 2013 को उन्होंने टी20 में डेब्यू किया और आखिरी बार भारतीय टीम के लिए 19 जुलाई 2015 को टी20 मुकाबला खेला. इसके अलावा उथप्पा ने आईपीएल में 205 मुकाबले खेले. जिसमें 27 अर्धशतक की मदद से कुल 4952 रन बनाये. उन्होंने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पुणे वॉरियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल मैच खेले.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel