23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SA vs AUS SEMI-FINAL: मैच से पहले जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला मैच बहुत खास है क्योंकि विश्वकप की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली कंगारुओं की टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के साथ भीड़ रही है. जीतने वाली टीम का सामना फाइनल में भारत के साथ होगा.

आईसीसी विश्वकप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी गुरुवार 16 नवंबर को दो मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कलकता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीम विश्व कप की काफी मजबूत टीम मानी जा रही है और दोनों ही ट्रॉफी की प्रबल दावेदार हैं. मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा. आज के मुकाबले में जीतने वाली टीम 19 नवंबर को भारत के साथ फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी.

SA vs AUS: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 109 मैच खेले गए हैं. इसमें से 55 में जीत दक्षिण अफ्रीका के हाथ लगी है, जबकि 50 मैचों में कंगारू टीम ने बाजी मारी है. यानी एकदिवसीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है. दक्षिण अफ्रीका ने 55 में से 27 मैचों में जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए दर्ज की है, तो 28 मुकाबले में टीम ने रनों का पीछा करते हुए बाजी मारी है.

टीम इस प्रकार हैं

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन , लिजाद विलियम्स.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क.

ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर

मिशेल मार्श

स्टीवन स्मिथ

मार्नस लाबुशेन

ग्लेन मैक्सवेल

जोश इंग्लिश (विकेटकीपर)

कैमरन ग्रीन

पैट कमिंस (कप्तान)

मिशेल स्टार्क

एडम जम्पा

जोश हेजलवुड

दक्षिण अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग 11

टेम्बा बावुमा (कप्तान)

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)

रासी वान डेर डुसेन

एडेन मार्कराम

हेनरिक क्लासेन

डेविड मिलर

मार्को जानसन

गेराल्ड कोएत्जी

केशव महाराज

कैगिसो रबाडा

लुंगी एनगिडी

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel