26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sachin Tendulkar: पत्नी और बेटी के साथ वोट डालने पहुंचे सचिन, जनता से की वोट डालने की अपील, देखें वीडियो

Sachin Tendulkar: भारत के पूर्व क्रिकेट स्टार और चुनाव आयोग के आइकन सचिन तेंदुलकर वोट डालने के लिए निकले. महाराष्ट्र विधान सभा (maharashtra assembly election 2024) मुंबई के बांद्रा वेस्ट के बूथ नंबर 195 पर उन्होंने अपनी पत्नी अंजलि (Anjali Tendulkar) और बेटी सारा (Sara Tendulkar) के साथ वोट डाला. अपना मतदान करने के बाद उन्होंने जनता से भी वोट डालने की अपील की.

Sachin Tendulkar: महाराष्ट्र विधान सभा के चुनाव में 288 विधान सभा सीटों के लिए आज 20 नवंबर को मतदान किया जा रहा है. महीने भर तक चली राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच आज जनता अपने अधिकार का उपयोग कर रही है. इसी मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और चुनाव आयोग के आइकन सचिन तेंदुलकर भी मतदान करने पहुंचे. अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ सचिन ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके के बूथ नंबर 195 पर अपने मताधिकार का उपयोग किया. 

बांद्रा के पाली चिंबई म्यूनिसिपल के मुंबई पब्लिक स्कूल में वोट डालने के बाद सचिन ने कहा कि वे सबसे वोट डालने की अपील करते हैं. आइए वोट करने निकलें, ये हमारा कर्तव्य है. वे ईसीआई के आइकन भी हैं तो वे निवेदन करते हैं कि वोट जरूर करें. यहां पर सुविधाएं काफी अच्छी हैं और ये पूरे समय तक रहेंगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन से भी मैं उम्मीद करता हूं कि ये सुविधाएं अंत तक रहेंगी. आइए वोट जरूर दीजिए. 

आपको बता दें कि आज 20 नवंबर को महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड विधान सभा की 38 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की 9 विधान सभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. इन सभी सीटों पर चुनाव के बाद मतगणना 23 नवंबर को होगी.  

यह भी पढ़ें: भारत के लिए ‘बेहद अनलकी’ रहा यह अंपायर, रिकॉर्ड देखकर दंग रह जाएंगे 

पोस्ट रिटायरमेंट सचिन

सचिन 2011 में अपने रिटायरमेंट के बाद से आईपीएल में सक्रिय रहे हैं. वे मुंबई इंडियंस के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं. वे समय-समय पर अपने ट्विटर हैंडल पर अपने जीवन के अनुभवों को बताते रहते हैं. सचिन के बेटे अर्जुन भी क्रिकेट में अपना कैरियर बना रहे हैं और अपने पिता के विपरीत वे बॉलिंग में हाथ आजमा रहे हैं. हाल ही में सचिन गांव के लुत्फ लेते भी दिखाई दिए थे. वे अपने सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के जरिए समाज सेवा भी करते हैं. सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर तीन पेडों के सामने खड़े होकर एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि क्या आप बता सकते हैं कि किस अंपायर ने इतने बड़े विकेट बनाए हैं?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel