22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत बनाम श्रीलंका मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण

भारत और श्रीलंका के बीच दो नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत होगी. इस मैच से पहले एक नवंबर को इस स्टेडियम में महान सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. सचिन ने अपना आखिरी मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला था. एक स्टैंड भी उनके ही नाम पर है.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) भारत बनाम श्रीलंका मैच से एक दिन पहले बुधवार को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण करेगा. कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले तेंदुलकर के लिए मशहूर वानखेड़े स्टेडियम हमेशा खास रहा है. 200 टेस्ट के अनुभवी तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. तेंदुलकर के पास शानदार 15,921 टेस्ट रन और 18,426 वनडे रन हैं. वह खुद भी अनावरण समारोह में उपस्थित रहेंगे.

सचिन की प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप

वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह प्रतिमा स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास एमसीए द्वारा स्थापित की गई है. यह प्रतिमा उनके जीवन के 50 वर्षों को समर्पित है. इस साल अप्रैल में उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन मनाया. एक नवंबर को प्रतिमा के अनावरण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहेंगे.

Also Read: World Cup 2023 Points Table: श्रीलंका पर शानदार जीत के बाद पाकिस्तान से आगे निकला अफगानिस्तान

वानखेड़े में ही सचिन ने खेला था आखिरी मुकाबला

सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में ही खेल को अलविदा कहा था. इस स्टेडियम का एक स्टैंड उनके नाम पर समर्पित है. दो दशकों के सफल करियर के बाद, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नवंबर 2013 में वानखेड़े में अपना 200वां और अंतिम टेस्ट खेला.

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शानदार प्रदर्शन

मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो मेजबान टीम लगातार छह गेम जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है. टीम ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. भारत ने अपने छह में से पांच मुकाबले चेज करते हुए जीता है. पिछले दिनों भारत ने एक लो स्कोरिंग मैच में इग्लैंड जैसी टीम को 100 रनों से हराया.

Also Read: world cup : भारत की टीम नेट प्रैक्टिस में बहा रही पसीना, 2 नवंबर को श्रीलंका के साथ भिड़ंत

पांच मैच में चेज करते हुए जीता है भारत

चेजमास्टर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को दूसरी पारी में पांच जीत दिलाई, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ एक जीत भी शामिल है जो चार विकेट और दो ओवर शेष रहते जीती गई थी. इस बीच, 1996 के चैंपियन श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान से हार के बाद परेशान है और वह मजबूत भारत के सामने कहीं भी नहीं टिक पाएगी. इसी बार एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 50 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel