25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI: टीम इंडिया में जगह न मिलने पर सरफराज खान का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर सेलेक्टरों को दिया जवाब

Sarfaraz Khan: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एक बार फिर सरफराज खान को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोर शेयर कर बीसीसीआई सेलेक्टर्स को जवाब दिया है.

Sarfaraz Khan Instagram Story: भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. टेस्ट टीम में यशस्वी जयासवाल, मुकेश कुमार और रुतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया. हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली. जिसे लेकर सुनील गावस्कर और वसीम जाफर समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए. वहीं अब खुद सरफराज ने बीसीसीआई चयनकर्ताओं को जवाब दिया है.

सरफराज खान ने सिलेक्टरों को दिया करारा जवाब!

दरअसल, सरफराज खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सरफराज खान के रणजी ट्रॉफी सीजन के हाइलाइट्स हैं. हालांकि, इस स्टोरी के कैप्शन में कुछ नहीं लिखा गया है, लेकिन सोशल मीडिया फैंस का कहना है कि बीसीसीआई सिलेक्टर के लिए युवा बल्लेबाज का संदेश है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सरफराज खान की स्टोरी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं.

Undefined
Ind vs wi: टीम इंडिया में जगह न मिलने पर सरफराज खान का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर सेलेक्टरों को दिया जवाब 3
सुनील गावस्कर ने भी की थी आलोचना

सुनील गावस्कर ने सरफराज खान के घरेलू प्रदर्शन को नजरअंदाज करने के लिए चयन समिति की काफी आलोचना की. यहां तक कि बल्लेबाज को रणजी ट्रॉफी खेलना बंद करने की सलाह भी दी. इंडिया टुडे पर एक बातचीत में गावस्कर ने हैरानी जताते हुए स्वीकार किया कि उन्हें नहीं पता कि भारतीय राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के लिए सरफराज को और क्या करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘सरफराज खान पिछले तीन सीजन में 100 की औसत से रन बना रहे हैं. टीम में चुने जाने के लिए उन्हें क्या करना होगा? हो सकता है कि वह एकादश में न हों, लेकिन आप उन्हें टीम में तो चुन सकते हैं.’

सरफराज खान का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

सरफराज का रणजी ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 2022-23 सीजन के 6 मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाये, जिसमें तीन शतक शामिल हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2021-22 रणजी ट्रॉफी में 122.75 की औसत से 982 रन बनाये, जिसमें चार शतक शामिल थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी

Also Read: Watch: वेस्टइंडीज दौरे पर ड्रॉप हुए चेतेश्वर पुजारा का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel