23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, फ्री फलस्तीन टी-शर्ट पहन विराट कोहली के पास पहुंचा शख्स

लाइव मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसे फैन को संदिग्ध बताया जा रहा है. इसलिए क्योंकि उसके टी-शर्ट पर फ्री फलस्तीन लिखा हुआ था. साथ ही उसने मास्क भी पहन रखा था.

Undefined
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, फ्री फलस्तीन टी-शर्ट पहन विराट कोहली के पास पहुंचा शख्स 7

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में लाइव मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया. एक फैन भागते हुए मैदान के अंदर घुस आया और क्रीज पर जमे विराट कोहली को गले लगाया.

Undefined
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, फ्री फलस्तीन टी-शर्ट पहन विराट कोहली के पास पहुंचा शख्स 8

फ्री फलस्तीन का टी-शर्ट पहने हुए था विराट से मिलने पहुंचा शख्स

लाइव मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसे फैन को संदिग्ध बताया जा रहा है. इसलिए क्योंकि उसके टी-शर्ट पर फ्री फलस्तीन लिखा हुआ था. साथ ही उसने मास्क भी पहन रखा था.

Undefined
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, फ्री फलस्तीन टी-शर्ट पहन विराट कोहली के पास पहुंचा शख्स 9

विराट कोहली ने खुद को फैन से किया अलग

जब भारतीय पारी का 14वां ओवर चल रहा था, तब फ्री फलस्तीन वाला टी-शर्ट पहनकर एक फैन मैदान के अंदर घुस आया. वो भागते हुए विराट कोहली के पास पहुंच गया. उसने भागते हुए विराट कोहली को गले भी लगा लिया. उसके बाद कोहली ने खुद से उसे अलग किया. बाद में सुरक्षाकर्मी मैदान के अंदर पहुंचे और शख्स को पकड़कर मैदान के बाहर ले गए.

Undefined
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, फ्री फलस्तीन टी-शर्ट पहन विराट कोहली के पास पहुंचा शख्स 10

नाराज दिखे विराट कोहली

मैदान के अंदर शख्स के घुसने से विराट कोहली नाराज नजर आए. कोहली के चेहरे पर गुस्सा साफ दिख रहा था. जब शख्स मैदान के अंदर घुसा तो कमेंटेटर ने भी इसकी निंदा की और सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा किया. कमेंटेटर ने कहा, इस समय सबसे महत्वपूर्ण मैच चल रहा है और इस तरह की घटना से खिलाड़ी की एकाग्रता भंग होती है.

Undefined
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, फ्री फलस्तीन टी-शर्ट पहन विराट कोहली के पास पहुंचा शख्स 11

विराट कोहली अर्धशतक बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन कमिंस की छोटी लेंथ वाली गेंद पर प्लेडाउन हो गए. कोहली ने 63 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel