26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CWG 2022: सेमीफाइनल में इस मजबूत टीम से होगी भारत की भिड़ंत, देखें पुरा शेड्यूल

कॉमनवेल्थ गेम्स क्रिकेट में ग्रुप ए से भारत और ऑस्ट्रेलिया तो वहीं ग्रुप बी से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पहले सेमीफाइनल में ग्रुप ए के दूसरे पायदान पर रहने वाली भारतीय टीम का मुकाबला ग्रुप बी की टेबल टॉप यानी इंग्लैंड की टीम से होगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले के बाद सेमीफाइनल का शेड्यूल तय हो गये हैं. मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड की टीम को 7 विकेट से हराया और अंक तालिका में टॉप पायदान पर पहुंच गई है. ग्रुप ए से भारत और ऑस्ट्रेलिया तो वहीं ग्रुप बी से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पहले सेमीफाइनल में ग्रुप ए के दूसरे पायदान पर रहने वाली भारतीय टीम का मुकाबला ग्रुप बी की टेबल टॉप यानी इंग्लैंड की टीम से होगा. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप ए की टॉपर ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर रहने वाली न्यूजीलैंड से होगा.

सेमीफाइनल के शेड्युल तय

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल 6 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इसी मैदान पर 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

Also Read: Commonwealth Games 2022 Day 8 Live: 8वें दिन भी भारत को मेडल की उम्मीद, देखें आज का पूरा शेड्यूल

7 अगस्त को होगा फाइनल मुकाबला

सेमीफाइनल को जीतने वाली दोनों टीमें 7 अगस्त को होने वाले फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल के लिये भिड़ेगी. वहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीम को एक और मौका दिया जायेगा और 7 अगस्त को ही ब्रॉन्ज मेडल के लिये आपस में मुकाबला करेगी. फाइलन मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा तो वहीं ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिये समय 2 बजकर 30 मिनट रखा गया है.

भारत का अबतक का प्रदर्शन

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से हुआ था, जिसमें भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे ही मुकाबले में शानदार वापसी की और पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया. भारतीय टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में बारबाडोस की टीम को 100 रनों से करारी मात दी. अब देखना है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया क्या कमाल करती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel