30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Senior Women’s T20: शेफाली वर्मा ने टी20 में जमाया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक, हरियाणा ने पंजाब को हराया

शेफाली वर्मा ने रांची में अपने करियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाया. मेजदार बात है कि दोनों बार शेफाली ने 23 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया. पहली बार शेफाली ने 2019 में बर्मिंघम में फीनिक्स बनाम वेल्श मैच में यह कारनामा किया था.

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये सीनियर महिला टी20 चैम्पियनशिप (Senior Women’s T20) के मुकाबले में हरियाणा की टीम ने पंजाब को 3 विकेट से हरा दिया. हरियाणा की जीत में कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की बड़ी भूमिका रही. शेफाली वर्मा ने केवल 23 गेंद में 50 रन की तूफानी पारी खेली. इसके साथ ही शेफाली वर्मा ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के अपने रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.

शेफाली वर्मा ने जमाया टी20 का दूसरी सबसे तेज अर्धशतक

शेफाली वर्मा ने रांची में अपने करियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाया. मेजदार बात है कि दोनों बार शेफाली ने 23 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया. पहली बार शेफाली ने 2019 में बर्मिंघम में फीनिक्स बनाम वेल्श मैच में यह कारनामा किया था.

Also Read: ICC T20 Ranking: शेफाली वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर, स्मृति मंधाना को एक स्थान का नुकसान

पंजाब ने हरियाणा को दिया था 156 का लक्ष्य

हरमनप्रीत कौर के 38 गेंद में नाबाद 64 रन की तूफानी पारी के दमपर पंजाब की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 155 रन बनाया. जिसके जवाब में हरियाणा की टीम केवल 3 विकेट खोकर चार गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. शेफाली ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़े. वहीं सुमन गूलिया ने 25 गेंद में 31 और मानसी जोशी ने 16 गेंद में नाबाद 25 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज रीमा सिसोदिया ने 13 गेंदों में 4 चौके की मदद से 20 रन की पारी खेली. जबकि वर्षा भाटीवाल ने 12 और भावना ओहलानी ने 19 रन बनाये.

बेकार गयी हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी

पंजाब की ओर से हरमनप्रीत कौर ने 38 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनायीं. इसके अलावा प्रगति सिंह 32 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनायीं. कनिका आहूजा अपनी टीम के लिए 22 रन जोड़ी. हालांकि इसके बावजूद पंजाब की टीम जीत दर्ज कर पाने में नाकाम रही.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel