26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सचिन तेंदुलकर को जानबूझकर गेंद से घायल करना चाहते थे शोएब अख्तर, कई साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

महान सचिन तेंदुलकर को लेकर क्रिकेट जगत में कई किस्से सुने जाते हैं. लेकिन कभी उन्हें बुरी तरह से घायल करने का भी प्रयास किया गया था. शोएब अख्तर ने खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जब टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर थी तब वे सचिन को अपनी गेंद से जानबूझकर घायल करना चाहते थे.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कई क्रिकेट कथाओं का हिस्सा हैं, जिसमें दुनिया भर के तेज गेंदबाजों के साथ दिलचस्प लड़ाई भी शामिल है. ऐसी कई लड़ाइयों में ‘क्रिकेट के भगवान’ का दबदबा रहा है, लेकिन ऐसे बहुत कम मौके आए हैं जब गेंदबाजों ने अपनी बात उजागर की हो. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक स्पष्ट बातचीत के दौरान एक ऐसे पल को याद किया, जब वह सचिन को घायल करना चाहते थे.

2006 में हुई थी घटना

शोएब अख्तर ने उस घटना को याद किया जो 2006 में भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान हुआ था. कराची में दोनों देशों के बीच यह तीसरा टेस्ट था और अपने आक्रामक रवैये के लिए मशहूर अख्तर ने स्वीकार किया कि उनका इरादा तेंदुलकर को चोट पहुंचाना था न कि उन्हें आउट करना. शोएब ने कहा कि मैं पहली बार इसका खुलासा कर रहा हूं. मैं जानबूझकर उस टेस्ट मैच में सचिन को चोट पहुंचाना चाहता था. मैंने ठान लिया था कि मुझे उस टेस्ट में किसी भी कीमत पर सचिन को घायल करना है.

Also Read: MS Dhoni ने जब प्लेइंग इलेवन से बाहर किया तब सचिन तेंदुलकर ने इस दिग्गज बैटर को संन्यास लेने से रोका
सचिन को निशाना बना रहे थे शोएब अख्तर

शोएब ने कहा कि इंजमाम विकेटों के सामने उस स्पोट को बताते रहे, लेकिन मैं सचिन को मारना चाहता था. इसलिए मैंने उनके हेलमेट पर मारा और मुझे लगा कि उन्हें चोट लग गयी है. लेकिन जब मैंने वीडियो देखा, तो मैंने देखा कि सचिन अपना सिर बचाने में कामयाब हो गये थे. अख्तर ने आगे कहा कि तेंदुलकर को छेड़ने का उनका प्रयास जारी रहा.

मोहम्मद आसिफ ने किया कमाल का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि दूसरे छोर से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने अपने नैदानिक ​​प्रदर्शन से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने कहा कि मैंने फिर उन्हें चोटिल करने की कोशिश की. लेकिन दूसरी तरफ भारतीय बल्लेबाजी आसिफ की गेंदबाजी का शिकार होते रहे. मैंने शायद ही किसी को इतनी अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा हो, जिस तरह से उस दिन आसिफ ने गेंदबाजी की थी.

Also Read: अर्जुन तेंदुलकर को महान कपिलदेव की सलाह, पिता सचिन की तरह 50 फीसदी भी कर सकें तो चैंपियन कहलायेंगे
इरफान पठान ने लिया था हैट्रिक

यह वही टेस्ट था जब इरफान पठान ने पहले ओवर में सलमान बट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट करते हुए हैट्रिक ली थी. भारत यह मुकाबला 341 रनों से हार गया था, जिससे उसे तीन मैचों की श्रृंखला 1-0 से गंवानी पड़ी थी. आसिफ ने पहली पारी में चार और दूसरी में तीन विकेट लेकर प्रतियोगिता में शानदार गेंदबाजी की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel