23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल दर्ज कर सकते हैं एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी की तैयारी

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हों ने हाशिम आमला का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. अब गिल ने नजरें एक और बड़े रिकॉर्ड पर है, जो वह तोड़ सकते हैं.

Undefined
शुभमन गिल दर्ज कर सकते हैं एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी की तैयारी 12

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. गिल वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Undefined
शुभमन गिल दर्ज कर सकते हैं एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी की तैयारी 13

भारत को अब अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेलना है. इस मुकाबले में शुभमन गिल की नजरें एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होगी. गिल सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीत चुके हैं.

Undefined
शुभमन गिल दर्ज कर सकते हैं एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी की तैयारी 14

शुभमन गिल ने 2023 में अब तक 1869 रन बना लिए हैं. अगर गिल 131 रन और बना लेते हैं तो वह इस कैलेंडर वर्ष में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. गिल ने सभी फॉर्मेट मिलाकर 1869 रन बनाए हैं.

Undefined
शुभमन गिल दर्ज कर सकते हैं एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी की तैयारी 15

गिल ने अब तक कुल 42 पारियों में 50.24 की औसत से 2869 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्केर 208 रहा है. उन्होंने अब तक सात शतक और उतने ही अर्धशतक जड़े हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2023 में अब तक क्रमश: 1523 और 1509 रन बनाए हैं.

Undefined
शुभमन गिल दर्ज कर सकते हैं एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी की तैयारी 16

धर्मशाला में शुभमन गिल रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

Undefined
शुभमन गिल दर्ज कर सकते हैं एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी की तैयारी 17

गिल ने 38 पारियों में यह मुकाम हासिल किया और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 40 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. चौबीस साल के गिल को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 14 रन की जरूरत थी.

Undefined
शुभमन गिल दर्ज कर सकते हैं एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी की तैयारी 18

गिल ने यह उपलब्धि भारतीय पारी के सातवें ओवर में हासिल की जब उन्होंने ट्रेंट बोल्ट पर चौका लगाया. हालांकि गिल 14वें ओवर में 31 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर कैच थमाया.

Undefined
शुभमन गिल दर्ज कर सकते हैं एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी की तैयारी 19

विराट कोहली के 95 रनों की पारी के दम पर भारत ने उस मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया. यह वर्ल्ड कप के लीग चरण में भारत की लगातार पांचवीं जीत थी. इस जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में 10 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है.

Undefined
शुभमन गिल दर्ज कर सकते हैं एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी की तैयारी 20

इस मैच से पहले आठ अंकों के साथ भारत से बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर थी, लेकिन भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मजबूत न्यूजीलैंड को धूल चटा दी और उसे दूसरे नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया. मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए थे.

Undefined
शुभमन गिल दर्ज कर सकते हैं एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी की तैयारी 21

टीम इंडिया को लीग चरण में अब चार और मुकाबले खेलने हैं. ये मुकाबले इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ खेलने हैं. भारत अपने सभी मुकाबले जीतकर शान से सेमीफाइनल में पहुंचने का लक्ष्य रखेगा. टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel