23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Awards 2022: स्मृति मंधाना बनीं साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर, इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

Smriti Mandhana won ICC Awards स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली और आयरलैंड की गैबी लुईस को पीछे छोड़कर आईसीसी अवार्ड जीता.

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसके चलते उन्होंने आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (ICC Women’s Cricketer of the Year) का पुरस्कार जीत लिया.

मंधाना ने इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली और आयरलैंड की गैबी लुईस को पीछे छोड़कर आईसीसी अवार्ड जीता.

Also Read: स्मृति मंधाना ने लगाया धोनी का फेमस हेलीकॉप्टर शॉट, कहा- गेम लड़के-लड़कियों का नहीं स्टेमिना का, देखें VIDEO

साल 2021 में ऐसा रहा स्मृति मंधाना का प्रदर्शन

साल 2021 कठिन रहने के बावजूद स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मैदान पर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू शृंखला में भारत आठ मैचों में से दो ही जीत सका और दोनों में मंधाना ने सूत्रधार की भूमिका निभाई. दूसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 80 रन बनाये और आखिरी टी20 में 48 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रहे एकमात्र टेस्ट में पहली पारी में 78 रन बनाये. वहीं वनडे शृंखला में भारत को मिली एकमात्र जीत में 49 रन जोड़े. टी20 शृंखला में उन्होंने 15 गेंद में 29 रन और एक अर्धशतक भी बनाया लेकिन भारत शृंखला 2-1 से हार गया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मंधाना जमाया पहला टेस्ट शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शृंखला के दूसरे मैच में स्मृति मंधाना ने 86 रन बनाये. अपने कैरियर के एकमात्र टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा और प्लेयर आफ द मैच रही. उन्होंने आखिरी टी20 में अपने कैरियर का दूसरा टी20 अर्धशतक बनाया. मंधाना ने भारत के पहले दिन रात के टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया.

स्मृति मंधाना का ऐसा रहा है करियर

स्मृति मंधाना ने अबतक भारत के लिए 4 टेस्ट, 62 वनडे और 84 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 325 रन, वनडे में 2377 रन और टी20 1971 रन बनाये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel