22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

In Da Ghetto गाने पर स्मृति मंधाना ने किया जबरदस्त डांस, साथी खिलाड़ियों ने भी दिया साथ, वीडियो वायरल

मंधाना का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंधाना मशहूर गाना In Da Ghetto पर डांस करती नजर आ रही हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस समय अपने खेल को लेकर नहीं, बल्कि अपने डांस को लेकर सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं. मंधाना का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंधाना मशहूर गाना In Da Ghetto पर डांस करती नजर आ रही हैं.

मंधाना ने डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है. जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और लाइक भी किया है. वीडियो में मंधाना के साथ टीम इंडिया की और भी महिला खिलाड़ी उनके साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

Also Read: ICC T20 Ranking: शेफाली वर्मा और मंधाना का आईसीसी रैंकिंग में जलवा कायम, टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

वीडियो शेयर करने के साथ मंधाना ने अपने फैन्स से गुजारिश भी कर दी. उन्होंने लिखा, कृपया मुझे जज न करें, मुझे जबरदस्ती कराया गया है.

हालांकि मंधाना के डांस को देखकर कई लोगों ने कमेंट किया और लिखा यह उनका ही प्लान होगा. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथ नाइट ने कमेंट किया और लिखा, निश्चित रूप से आपका की आइडिया होगा.

वीडियो में मंधाना के साथ-साथ इस वीडियो में हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज और राधा यादव दिखाई दे रही हैं. मालूम हो इस समय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग में खेल रही हैं.

मालूम हो मंधाना ने अबतक भारत की ओर से 4 टेस्ट, 62 वनडे और 84 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेली हैं. जिसमें टेस्ट में 325 रन, वनडे में 2377 रन और टी20 में 1971 रन बनायी हैं. टेस्ट में मंधाना के नाम टेस्ट में एक और वनडे में 4 शतक भी दर्जे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel