26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Ranking: शुभमन गिल करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर, रोहित और कोहली टॉप 10 में शामिल

एशिया कप 2023 में बेहतर प्रदर्शन के बदौलत शुभमन गिल करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर अपनी जगह बना लिए है. विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी सर्वश्रेष्ठ स्थान की दौड़ में लगे हुए हैं. चआर साल के बाद तीन भारतीय खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में वापस आए हैं.

दुबई : सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को जारी बल्लेबाजों की आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया, जिससे शुभमन गिल odi रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. शुभमन गिल टॉप 10 में शामिल तीन भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊंची रैंकिंग पर काबिज हैं. टॉप 10 में दो अन्य भारतीय बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा आठवें और विराट कोहली नौवें पायदान पर हैं. जनवरी 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब तीन भारतीय बल्लेबाज वनडे रैंकिंग में टॉप 10 की सूची में शामिल हुए हैं. रोहित, कोहली और शिखर धवन चार साल पहले टॉप 10 पर काबिज हुए थे.

शुभमन गिल को टॉप 10 रैंकिंग में हुआ एक स्थान का फायदा

शुभमन गिल ने सोमवार को खेले गए एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन की बेहतर साझेदारी निभाई थी और 58 रन की पारी खेली थी. शुभमन गिल को टॉप 10 रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दो दो पायदान की छलांग लगाई. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं, जबकि कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी का फायदा मिला.

जल्द शुरू होने वाला आईसीसी वनडे विश्वकप

आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और पाकिस्तान के भी तीन बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टाॅप पर हैं और वह गिल पर 100 से ज्यादा रेटिंग अंक की बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि इमाम उल हक और फखर जमान क्रमश: पांचवें और 10वें स्थान पर बने हुए हैं.

Also Read: बुमराह,सिराज नहीं भारत का ये फास्ट बॉलर बनेगा विश्व कप में गेमचेंजर, नेट पर बहा रहा पसीना
टॉप 10 रैंकिंग से कितनी दूर हैं बाकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

इस ताजा रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकाआस्ट्रेलिया सीरीज के तीन मैच और इंग्लैंडन्यूजीलैंड सीरीज के दो मैच के प्रदर्शन को भी शामिल किया है. दक्षिण अफ्रीका के तेम्बा बावुमा अपने पिछले आठ वनडे में तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ने के बाद टॉप 10 स्थान के करीब हैं. 21 पायदान की छलांग से वह 11वें स्थान पर है, जबकि इससे पहले उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 25वां स्थान था. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं, ट्रेविस हेड छठे पायदान के फायदे से 20वें स्थान पर. मार्नस लाबुशेन 24 पायदान के लाभ से 45वें स्थान पर शानदार प्रगति की है. वहीं, भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल 10 पायदान के फायदे से 37वें स्थान पर और भारत के विकेट किपर बल्लेबाज ईशान किशन 10 पायदान के फायदे से 22वें स्थान पर काबिज हैं. ऐडन मार्कराम, सादीरा समरविक्रमा, लियाम लिविंगस्टोन, डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे भी ताजा जारी रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़े हैं.

Also Read: आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत को इंग्लैंड पर सात अंक की बढ़त, ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सीरीज में हराया
ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजों की सूची में हैं दूसरे स्थान पर

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजों की सूची में संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं, जबकि आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा पहली बार टॉप फाइव में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में चार विकेट झटके थे. भारत के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को भी एशिया कप के दो मैचों में नौ विकेट की बदौलत पांच पायदान का लाभ मिला है, जिससे वह सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ आठ पायदान फायदे से 21वीं रैंकिंग पर पहुंचे, जबकि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आठ पायदान के लाभ से 27वें स्थान पर हैं और भारत के आल राउंडर हार्दिक पंड्या 21 पायदान के लाभ से 56वें स्थान पर हैं. हार्दिक पंड्या ने काफी ऊंची छलांग लगाई है. पंड्या आल राउंडर की सूची में चार स्थान के फायदे से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज 25वें नंबर और तबरेज शम्सी 29वें स्थान पर हैं. इन दोनों अफ्रीकी गेंदबाजों को भी रैंकिंग में काफी फायदा मिला है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel