लाइव अपडेट
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया
डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र के शानदार नाबाद शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से बुरी तरह हराया. पहले बल्लेबाज की न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में जो रूट के 77 रनों की पारी के दम पर 282 रन बनाए. 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर झटका लगा. विल यंग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. उसके बाद सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने रचिन रवींद्र के साथ अजेय साझेदारी की. दोनों ने नाबाद शतक जड़ा और अपनी टीम को 36.2 ओवर तें जीत दिला दी. न्यूजीलैंड की इस बल्लेबाजी जोड़ी के आगे इंग्लैंड की गेंदबाजी इकाई पूरी तरह पस्त हो गयी.
ENG vs NZ Score Live: कॉनवे के बाद रवींद्र ने भी जड़ा शतक
सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के बाद रचिन रवींद्र ने भी शतक जड़ दिया है. दोनों के बीच 200 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी हैं. मैच पूरी तरह न्यूजीलैंड की पकड़ में है. रवींद्र ने 87 गेंद पर 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए हैं.
ENG vs NZ Score Live: डेवोन कॉनवे ने जड़ा शानदार शतक
डेवोन कॉनवे ने वर्ल्ड कप 2023 सीजन का पहला शतक जड़ दिया है. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ने 83 गेंद पर अपने 100 रन पूरे किए. उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए. कॉनवे ने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों की धुनाई की और मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. दूसरे छोर पर उनके साथी रचिन रवींद्र भी शतक के करीब हैं.
ODI World Cup 2023: ICC क्रिकेट विश्व कप की हो गई शुरुआत; जानें कब, कहां और कैसे देखें Free Live Streaming
ENG vs NZ Score Live: डेवोन कॉनवे ने भी जड़ा अर्धशतक
रचिन रवींद्र के बाद सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. डेवोन काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह 64 के स्कोर पर खेल रहे हैं. अब तक उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया है.
ENG vs NZ Score Live: रचिन रवींद्र ने जड़ा अर्धशतक
रचिन रवींद्र ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने मोईन अली की गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. रवींद्र 41 गेंद पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के जड़े हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. 13 ओवर में न्यूजीलैंड एक विकेट के नुकसान पर 107 पर है.
ENG vs NZ Score Live: 10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 81 रन
10 ओवर मे न्यूजीलैंड ने 81 रन बना लिए हैं. इस बीच टीम को एक विकेट का नुकसान हुआ है. सैम करन ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज विल यंग का पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. क्रीज पर डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ी अर्धशतक के करीब पहुंच गये हैं.
World Cup 2023 के आगाज पर MS Dhoni से मिले रणवीर सिंह, एक्साइटेड होकर कैप्टन कूल को कर लिया KISS
ENG vs NZ Score Live: 10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 81 रन
ENG vs NZ Score Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार
न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. सात ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं. विल यंग बिना खाता खोले सैम करन के शिकार हो गये. करन ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया.
ENG vs NZ Score Live: न्यूजीलैंड को पहला झटका
सैम करन ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर विल यंग को आउट कर दिया. न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है. यंग बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. न्यूजीलैंड को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर झटका लगा है.
ENG vs NZ Score Live: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. डेवोन कॉनवे और विल यंग सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत क्रिस वॉक्स कर रहे हैं. न्यूजीलैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 283 रन बनाने होंगे.
ENG vs NZ Score Live: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड को 283 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक 77 रन अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने बनाए. कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर ने 43 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मैट हेनरी साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए. मिशेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो सफलता मिली. रचिन रवींद्र और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा.
ENG vs NZ Score Live: सैम करन आउट, इंग्लैंड को नौवां झटका
इंग्लैंड को नौवां झटका लगा है. सैम करन आउट हो गये हैं. मैट हेनरी की गेंद पर टॉम लाथम ने उनका कैच विकेट के पीछे पकड़ा. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर मार्क वुड आए हैं.
ENG vs NZ Score Live: क्रिस वॉक्स आउट, इंग्लैंड को आठवां झटका
मिशेल सैंटनर की गेंद पर क्रिस वॉक्स चकमा खा गये और इंग्लैंड को आठवां झटका लगा. इंग्लैंड का आठवां विकेट 45वें ओवर में 250 के स्कोर पर लगा है. सैंटनर की गेंद पर विल यंग ने वॉक्स का कैच पकड़ा.
ENG vs NZ Score Live: जो रूट आउट, इंग्लैंड को सातवां झटका
जो रूट 77 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट निकालकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया है. अब इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चुनौती 50 ओवर तक बल्लेबाजी करना होगा.
ENG vs NZ Score Live: लिविंगस्टोन आउट, इंग्लैंड को छठा झटका
मैट हेनरी ने लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. लिविंगस्टोन 22 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए हैं. हेनरी की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने उनका कैच पकड़ा नये बल्लेबाज के रूप में सैम करन क्रीज पर आए हैं. दूसरे छोर पर जो रूट जमे हुए हैं.
ENG vs NZ Score Live: इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार
35 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. एक छोर पर जो रूट अर्धशतक जड़कर जमे हुए हैं. दूसरे छोर पर लियाम लिविंगस्टोन हैं. इंग्लैंड को इस दौरान पांच झटके लग चुके हैं.
ENG vs NZ Score Live: जोश बटलर आउट, इंग्लैंड को पांचवां झटका
कप्तान जोश बटलर अर्धशतक से चूक गये हैं. कप्तान और विकेटकीपर टॉम लाथम ने बटलर का कैच लपका. बटलर मैट हेनरी की गेंद पर आउट हो गये. उन्होंने 42 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड को पांचवां झटका 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. इस समय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन है. नये बल्लेबाज के रूप में लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आए हैं.
ENG vs NZ Score Live: जो रूट ने जड़ा अर्धशतक
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए जो रूट ने अर्धशतक जड़ दिया है. एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद रूट ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और 57 गेंद पर दो चौके और एक छक्का की मदद से अपना पचासा पूरा किया. क्रीज पर उनका साथ कप्तान जोश बटलर दे रहे हैं. इंग्लैंड ने 30 ओवर की समाप्ति पर चार विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं.
Cricket World Cup 2023: टॉप 10 क्रिकेटर, जो चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 से चूक गये
ENG vs NZ Score Live: इंग्लैंड को चौथा झटका, मोईन अली आउट
ग्लेन फिलिप्स ने मोईन अली को बोल्ड कर दिया है. इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है. मोईन, जो रूट के साथ एक बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे. वह 17 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान जोश बटलर आए हैं.
ENG vs NZ Score Live: इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार
18 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. इंग्लैंड ने 18वें ओवर में 11 रन बनाए और अपने स्कोर को 105 पर पहुंचाया. अनुभवी जो रूट 30 गेंद पर 26 रन और मोईन अली 3 गेंद पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ENG vs NZ Score Live: हैरी ब्रुक आउट, इंग्लैंड को तीसरा झटका
हैरी ब्रुक(Harry Brook) आउट हो गये हैं. इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है. रचिन रवींद्र को पहली सफलता मिली है. रवींद्र की गेंद पर डेवोन कॉनवे ने ब्रुक का शानदार कैच लपका. कॉनवे 16 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए हैं. इंग्लैंड का तीसरा विकेट 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर 94 के स्कोर पर गिरा है.
ENG vs NZ Score Live: बेयरस्टो आउट, इंग्लैंड को दूसरा झटका
इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है. सेट सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आउट हो गए. मिशेल सेंटनर ने बेयरस्टो को आउट किया. इंग्लैंड का दूसरा विकेट 13वें ओवर में 64 के स्कोर पर लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में हैरी ब्रुक क्रीज पर आए हैं.
ENG vs NZ, World Cup 2023: मुकाबले से पहले इंग्लैंड को झटका, बेन स्टोक्स चोटिल, न्यूजीलैंड के लिए भी बुरी खबर