22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यकुमार यादव कैलेंडर वर्ष में 1,000 T20I रन बनाने वाले पहले भारतीय बने, तोड़े कई और रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं. इससे पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने यह कारनामा नहीं किया है. विराट कोहली भी 2022 में 700 से अधिक रन बना चुके हैं और उनका बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन जारी है.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर वर्ष में 1000 टी20 आई रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं. रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में 25 गेंद पर 61 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में सूर्या ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. उन्होंने आज के मैच में 244 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये. रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के जाने के बाद सूर्यकुमार ने भारत की पारी को संभाला.

पिछले साल पाक के मोहम्मद रिजवान ने किया था यह कारनामा

सूर्यकुमार ने न केवल एक छोर को थामे रखा, बल्कि रनों की गति भी बढ़ा दी. उनकी पारी के लिए ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. साल 2021 में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 1000 से अधिक टी20 आई रन बनाने का कारनामा किया था. तब रिजवान ने 1326 रन बनाये थे. इस साल रिजवान ने अब तक 22 मैचों में 892 रन बना लिये हैं. विराट कोहली के बल्ले से भी अब तक 705 रन निकल चुके हैं.

Also Read: ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे
भारत ने जिम्बाब्वे को 187 रन का दिया लक्ष्य

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है. दक्षिण अफ्रीका रविवार को हुए पहले मुकाबले में नीदरलैंड के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया. जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब अगर भारत जिम्बाब्वे को हरा देता है तो सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा. हार की स्थिति में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना होगा. भारत ने जिम्बाब्वे को 187 रन का लक्ष्य दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट

193.96 – सूर्यकुमार यादव (2022) *

175.70 – माइकल हस्सी (2010)

169.29 – लुक राइट (2012)

163.86 – ग्लेन फिलिप्स (2022)

161.81 – केविन पीटरसन (2007

आखिरी पांच ओवर में सबसे अधिक रन

63 रन – विराट कोहली – बनाम अफगानिस्तान – दुबई – 2022

58 रन – युवराज सिंह – बनाम इंग्लैंड – डर्बन – 2007

56 रन – सूर्यकुमार यादव – बनाम जिम्बाब्वे – मेलबर्न – 2022

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel