23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 World Cup 2022: विराट कोहली से ओपनिंग कराने के सवाल पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- बकवास मत करो

गंभीर ने कहा कि विराट कोहली ने पिछले मैच में शतक जमाया, तो हम सभी भूल गए कि राहुल और रोहित ने लंबे समय से क्या किया. जब आप कोहली से पारी का आगाज करवाने के बात करते हैं तो कल्पना कीजिए कि केएल राहुल पर क्या गुजरती होगी.

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में विराट कोहली से पारी का आगाज करवाने के विचार को भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि केएल राहुल को ही यह भूमिका निभानी चाहिए जो शायद अधिक कुशल खिलाड़ी हैं. दरअसल, कोहली ने एशिया कप में फॉर्म में वापसी की. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में 61 गेंदों पर 122 रन बनाए जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप में क्या राहुल के बजाय उन्हें पारी का आगाज करना चाहिए?

केएल राहुल से करवानी चाहिए पारी का आगाज

गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आप जानते हैं कि भारत में क्या होता है. जैसे ही कोई अच्छा खेलना शुरू करता है, उदाहरण के लिए विराट कोहली ने पिछले मैच में शतक जमाया, तो हम सभी भूल गए कि राहुल और रोहित ने लंबे समय से क्या किया.’ उन्होंने कहा, ‘जब आप कोहली से पारी का आगाज करवाने के बात करते हैं तो कल्पना कीजिए कि केएल राहुल पर क्या गुजरती होगी. कल्पना कीजिए कि वह कैसा महसूस करते होंगे. कल्पना कीजिए कि अगर वह पहले मैच में कम स्कोर बनाते हैं तो फिर यह चर्चा शुरू हो जाएगी कि क्या कोहली को अगले मैच में पारी की शुरुआत करनी चाहिए.’

Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले नए लुक में Virat Kohli, न्यू हेयरस्टाइल में दिखें किंग कोहली
कोहली, रोहित से ज्यादा कुशल हैं केएल राहुल: गंभीर

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद राहुल चोटों से जूझते रहे और जब उन्होंने वापसी की तो सात मैचों में केवल एक अर्धशतक जमाया. एशिया कप में उन्होंने पांच पारियों में 132 रन बनाए. इसपर गंभीर ने कहा, ‘कल्पना कीजिए कि क्या होगा अगर राहुल विश्वकप में यह सोच कर जाते हैं कि यदि मैं पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बना पाया तो मेरी जगह विराट कोहली ले लेंगे. आप ऐसी स्थिति नहीं चाहते. हमें किसी एक खिलाड़ी के बजाय इस बार सोचना चाहिए कि भारत कैसे अच्छा प्रदर्शन करे.’ गंभीर ने कहा, ‘आप अपने शीर्ष खिलाड़ी को इस स्थिति में नहीं चाहते हैं विशेषकर केएल राहुल को जो शायद रोहित शर्मा या विराट कोहली से अधिक कुशल हैं.’

टीम में में दो विकेटकीपर शामिल होने पर दिया जबाव

ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेट कीपर मौजूद है. दिग्गज सुनील गावस्कर ने इन दोनों को अंतिम एकादश में रखने की सलाह दी है लेकिन गंभीर उनसे सहमत नहीं दिखे. उन्होंने कहा, ‘आप ऐसा नहीं कर सकते. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको छठे गेंदबाज की कमी खलेगी तथा विश्वकप में आप पांच गेंदबाजों के साथ नहीं उतर सकते हैं. आपको बैकअप की जरूरत पड़ती है.’ गंभीर ने कहा, ‘सूर्य कुमार यादव को बाहर किए जाने यह केएल राहुल के नहीं चल पाने की स्थिति में ही आप ऋषभ पंत से पारी का आगाज करवा सकते हैं. अन्यथा मुझे मध्यक्रम में एक साथ इन दोनों खिलाड़ियों को रखने का तुक नजर नहीं आता.’ (भाषा इनपुट)

Also Read: ICC T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान समेत 13 देशों की टीम घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel