27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेड टू हेड आंकड़े में भारत के सामने पाकिस्तान फूस, देखें रिकॉर्ड

T20 World Cup 2024 अभियान के तहत भारतीय टीमं 9 जून को एक बार फिर अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी. मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े.

T20 World Cup 2024 को शुरू होने में अब 3 दिन ही शेष रह गए है. ऐसे तो मैच 1 जून से ही शुरू हो रहा है. परंतु वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने की वजह से मुकाबला भारतीय समयानुसार 2 जून से शुरू होगा. इनमें से कुछ मैचों की मेजबानी न्यूयॉर्क में भी होनी है. इस स्टेडियम में 8 टी20 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन होना है. जिसमें से एक मुकाबला ऐसा है. जिसका सभी क्रिकेट प्रेमी को बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें 9 जून को भारतीय टीम अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ न्यूयॉर्क में भिड़ेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. भारतीय टीम भी मुकाबले को लेकर अमेरिका पहुंच गई है और तैयारी में जुट गई है. वहीं विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन समेत बाकी प्लेयर 30 मई को पहुंच जाएंगे.

T20 World Cup 2024: पाक के सामने भारत का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टी20 मैच खेले गए, इसमें भारत ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं पाकिस्तान टीम को सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है. जबकि 1 मुकाबला टाई रहा था. 9 जून को ये दोनों ही टीम 13वीं बार आमने सामने रहेंगे. अब देखना ये है कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है.
भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड-टु-हेड
कुल T20I मैच: 12
भारत ने जीते: 8
पाकिस्तान  ने जीते: 3
टाई: 1

T20 World Cup 2024: न्यूट्रल वेन्यू पर भी पाक पर भारतीय टीम हावी

राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान टीम ने ज्यादातर मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक न्यूट्रल वेन्यू पर कुल 9 टी20 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 6 मुकाबले जीते और पाकिस्तान को सिर्फ 2 में ही सफलता मिली है. एक मुकाबला टाई रहा था.
न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए भारत-पाक मैच
कुल T20I मैच: 9
भारत ने जीते: 6
पाकिस्तान  ने जीते: 2
टाई: 1

T20 World Cup 2024: भारत में पाक ने खेले हैं अब तक केवल तीन मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक एक ही बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है. ये मुकाबला साल 2012 के दिसंबर महीने में पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर आई थी. यहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. जो 1-1 से बराबरी पर रही थी. इसके बाद साल 2016 के मार्च महीने में टी20 वर्ल्ड कप के तहत एक मैच कोलकाता में हुआ था, जो भारत ने जीता था. पाकिस्तान ने सिर्फ यही 3 मैच भारतीय जमीन पर खेले हैं. जबकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान में कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है.

T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

T20 World Cup 2024 का ग्रुप

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel