26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेस्टइंडीज ने दर्ज की शानदार जीत, 39 रन पर सिमटी युगांडा की टीम

T20 World Cup 2024 का 18वां मुकाबला वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार जीत दर्ज की. युगांडा टीम यह मुकाबला 134 रनों से हार गई. यह वेस्टइंडीज की दूसरी जीत रही.

T20 World Cup 2024 का 18वां मुकाबला वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार जीत दर्ज की. मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी  युगांडा की टीम 39 रन बनाकर ढेर हो गई. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए युगांडा को 12 ओवर में 39 रनों पर ऑलआउट कर दिया. यह संयुक्त रूप से टी20 विश्व कप का सबसे छोटा टोटल रहा. स्पिनर अकील हुसैन ने सबसे अधिक 5 विकेट लेकर युगांडा की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी. युगांडा टीम यह मुकाबला 134 रनों से हार गई. यह वेस्टइंडीज की दूसरी जीत रही. वेस्टइंडीज टीम ने अपना पहला मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीता था. वहीं युगांडा के खिलाफ वेस्टइंडीज ने शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा और बड़ी जीत दर्ज की.  बता दें कि इससे पहले टी20 विश्व कप में नीदरलैंड की टीम 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 39 रनों पर ढेर हुई थी.

T20 World Cup 2024: अकील होसेन ने मचाया गदर

मुकाबले में अकील होसेन ने कमाल की गेंदबाजी की. गेंदबाजी के दौरान उन्होंने पंजा खोला. अकील होसेन ने चार ओवर में केवल 11 रन देकर पांच बल्लेबाज (मुकासा, अल्पेश रामजानी, रियाजत अली शाह, दिनेश नकरानी और वैसवा) को वपास भेजा. इनकी गेंदबाजी के आगे सभी बल्लेबाज जूझते नजर आए.

T20 World Cup 2024: 10 बल्लेबाज पार ना कर सके 10 का आंकड़ा

मैच में युगांडा के 10 बल्लेबाज 10 का आंकड़ा पार ना कर सके. 10 में से तीन बल्लेबाजों का खाता ही नहीं खुला. तीनों शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं  एक बल्लेबाज जुमा मियागी ने 10 का आंकड़ा पार करते हुए नाबाद 20 गेंदों में 13 रन बनाए.

T20 World Cup 2024: युगांडा टीम की प्लेइंग इलेवन

रोजर मुकासा, साइमन सेसाज़ी (विकेट कीपर), रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह, अल्पेश रामजानी, दिनेश नकरानी, ​​जुमा मियागी, केनेथ वैसवा, ब्रायन मसाबा (कप्तान), कॉसमास क्येवता, फ्रैंक न्सुबुगा

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग इलेवन

ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज टीम

ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, शाई होप, ओबेद मैकॉय, शमर जोसेफ, शिमरोन हेटमायर

T20 World Cup 2024: युगांडा टीम

रोजर मुकासा, साइमन सेसाज़ी (विकेट कीपर), रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह, अल्पेश रामजानी, दिनेश नकरानी, ​​जुमा मियागी, केनेथ वैसवा, ब्रायन मसाबा (कप्तान), कॉसमास क्येवता, फ्रैंक न्सुबुगा, रोनक पटेल, बिलाल हसन, फ्रेड अचेलम, हेनरी सेन्योंडो

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel