27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 World Cup: ISIS की धमकी के बाद भारत-पाकिस्तान मैच में राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा

T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. इस मैच को लेकर आतंकी संगठन ISIS ने धमकी दी थी. इस धमकी को देखते हुए नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई हैं. कई एजेंसियों को सुरक्षा में लगाया गया है.

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है. भारत पाक मुकाबले को लेकर आतंकी संगठन ISIS ने धमकी दी. इसे देखते हुए न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान ने पिछले एक दशक से ज्यादा समय से द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेल रहे हैं. दोनों देश केवल एशिया कप या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ही एक-दूसरे का सामना करते हैं. भारत पाकिस्तान मैच को लेकर प्रशंसकों में गजब का क्रेज होता है. मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह है. यूएस की पुलिस पूरी तरह चौकस है कोई सुरक्षा में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.

ISIS की धमकी से फैंस चिंतित

ISIS की धमकी वहां मौजूद प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय बन गई है. लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि वे अन्य एजेंसियों के साथ सहयोग करते हुए कड़े कदम उठाएंगे. जिससे कि क्रिकेटरों के साथ-साथ प्रशंसकों को भी उचित सुरक्षा प्रदान की जा सके. नासाउ काउंटी के पुलिस आयुक्त पैट्रिक राइडर ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया और इसकी तुलना राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा से कर दी.

T20 World Cup: डेल स्टेन को नहीं पहचान पाया स्टाफ, लगा सिखाने गेंदबाजी, वीडियो वायरल

सुरक्षा में लगी कई एजेंसियां

राइडर ने कहा कि इस भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सुरक्षा का स्तर और परिमाण कुछ वर्ष पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी के समय की तुलना में अधिक होगा. उन्होंने खेल के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था में नासाउ काउंटी पुलिस, सफोल्क काउंटी, न्यूयॉर्क राज्य के अधिकारियों के साथ-साथ एफबीआई, होमलैंड सुरक्षा जांच और अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा जैसी एजेंसियों की भागीदारी की भी पुष्टि की.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel