26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Team India Jersey: टीम इंडिया की नयी टेस्ट जर्सी को देख क्यों भड़के फैंस? जानें पूरा माजरा

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरिज की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले टीम इंडिया की नयी टेस्ट जर्सी की तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर भारतीय फैंस काफी गुस्सा हुए. फैंस सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

India vs West Indies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच बुधवार से डोमिनिका के विंडसर पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. हालांकि इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया अपनी जर्सी की वजह से सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों का नयी जर्सी के साथ हेडशूट हुआ. जिसे देख सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं.

टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में लाल रंग क्यों?

दरअसल, टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में शोल्डर्स पर नीले रंग की धारियां हैं. वहीं जर्सी के सामने लाल रंग से ड्रीम 11 लिखा हुआ है. बता दें कि Byju’s के बाद अब ड्रीम 11 टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर है. ड्रीम 11 की बीसीसीआई से 350 करोड़ की डील हुई है. हालांकि भारतीय टीम की इस नयी जर्सी को देखकर फैंस काफी भड़क गए हैं सोशल मीडिया पर लगातार फैंस कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस को टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में लाल रंग काफी ज्यादा अखर रहा है. उनका कहना है कि ‘टेस्ट जर्सी कुछ ज्यादा ही रंगीन नजर आ रही है. मानो वो टेस्ट नहीं वनडे की जर्सी हो.’


टीम इंडिया की जर्सी से गायब है INDIA का नाम

बता दें टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में इंडिया नाम भी नहीं है. वैसे ये डील की तहत ही किया गया है. दरअसल, बाइलेट्रल सीरीज के दौरान टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी के फ्रंट में जर्सी के स्पॉन्सर का नाम प्रिंट होता है जबकि आईसीसी टूर्नामेंट्स में देश का नाम लिखा होता है.

https://twitter.com/Lord_Kartike/status/1678619386121207808

गौरतलब है कि WTC फाइनल के दौरान भारत ने एडिडास की स्पॉन्सर जर्सी पहनी थी, जो दिखने में बेहद आकर्षक थी, एडिडास से करार होने के बाद कंपनी की तरफ से टीम इंडिया की नई जर्सी का वीडियो भी शेयर किया गया था. वहीं एडिडास से पहले भारतीय क्रिकेट टीम MPL और किलर की स्पॉन्सर जर्सी पहनती थी. इससे पहले बायजू की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरती थी. अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ड्रीम इलेवन की जर्सी में मैदान पर नजर आएगी.  

वेस्टइंडीज में टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे ने दिए संकेत

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel