21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एम एस धोनी के नेतृत्व में खेलना चाहता है यह युवा क्रिकेटर, राजस्थान रॉयल की ओर से मचा चुका है धमाल

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी की तिथि नजदीक आ रही है. सभी 10 टीमें खिलाड़ियों के चयन के लिए तैयारी में जुट गये हैं. युवा चेतन सकारिया एम एस धोनी के नेतृत्व में खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके मार्गदर्शन में कोई भी खिलाड़ी खेलना चाहेगा.

महेंद्र सिंह धोनी के नाम के बिना चेन्नई सुपर किंग्स की कल्पना नहीं की जा सकती. अब तक के प्रदर्शनों आधार पर दोनों एक दूसरे के पर्याय बन गये हैं. धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने चार बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है. चेन्नई पिछले सीजन में भी चैंपियन रहा है. अपने समय के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी पिछले कुछ वर्षों में टूर्नामेंट में कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय युवाओं के लिए पसंदीदा व्यक्ति बन गये हैं.

मैच के बाद भी खिलाड़ियों से मिलते हैं धोनी

एमएस धोनी को अक्सर आईपीएल मैच की समाप्ति के बाद युवा खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते देखा जाता है क्योंकि खिलाड़ी उनसे कुछ एक चीज भी सीखने का प्रयास करते हैं. सुपर किंग्स के लिए धोनी के नेतृत्व में खेलने वाले अक्सर उनके नेतृत्व कौशल के लिए एम एस धोनी की प्रशंसा करते हैं और कई ऐसे भी हैं जिन्होंने भारत के 39 वर्षीय पूर्व स्टार के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने की इच्छा व्यक्त की है.

धोनी की सलाह से गेंदबाजों को होता है फायदा

युवा क्रिकेटर चेतन सकारिया धोनी के चाहने वालों में नया नाम है. सकारिया ने कहा कि धोनी के नेतृत्व में खेलना उनका सपना है. सकारिया ने कहा कि आखिरी नीलामी ने मेरी जिंदगी बदल दी. मेरा सपना एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलना है. उन्होंने कई गेंदबाजों को विकसित होने में मदद की है. उन्होंने न्यूज 9 को बताया कि उनकी एक सलाह मेरे खेल को एक अलग स्तर पर ले जा सकता है.

चेतन सकारिया ने 2021 में किया इंटरनेशनल डेब्यू

सकारिया ने कहा कि किसी भी गेंदबाजों का सपना होता है कि वह धोनी के तहत खेले और सीखे. मौका मिला तो मैं उनके अधीन खेलना पसंद करूंगा. लेकिन निश्चित तौर पर मैं जिस भी टीम में जाऊंगा उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. सकारिया घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र टीम की ओर से खेलते हैं. उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है.

12-13 फरवरी को होगी आईपीएल की मेगा नीलामी

आईपीएल की मेगा नीलामी 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है. 590 क्रिकेटर इस मेगा इवेंट में भाग लेंगे. इस साल टूर्नामेंट में दो नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद शामिल हो रहे हैं. सकारिया को राजस्थान रॉयल्स ने 2021 संस्करण से पहले चुना था और अपने पहले सत्र में 14 विकेट लिए थे. उन्होंने कहा कि पहली बार जब मैं भारतीय ड्रेसिंग रूम में गया, तो यह एक बच्चे के सपनों के घर में प्रवेश करने जैसा था. मैं वह बच्चा था और उत्सुकता से सभी को देख रहा था कि वे कैसे तैयारी करते हैं, उनकी बॉडी लैंग्वेज और सब कुछ.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel