25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसने ठुकराया Nicholas Pooran का प्यार? जिम में पसीना बहाता देख फैंस ने पूछा सवाल, VIDEO VIRAL

आईपीएल 2023 में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने बल्ले से कई धमाकेदार पारियां खेली. वहीं अब पूरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. लखनऊ की ओर से इस आईपीएल 2023 में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने बल्ले से कई धमाकेदार पारियां खेली. अब आईपीएल के बाद निकोलस पूरन का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वह बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी पर जिम में कड़ी मेहनत से एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पूरन का यह वीडियो फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर रहा है. फैंस यह वीडियो देख लगातार यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर किसने पूरन का प्यार ठुकराया है.

किसने ठुकरा दिया पूरन का प्यार, फैंस ने पूछा सवाल

लखनऊ सुपर जाएंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पूरन जमकर जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. वह इस वीडियो में काफी वजन के साथ जिम में मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘वो सोचते थए मेरा हो गया. पर मैं अब पहले से ज्यादा मेंटली, फिजकली मजबूत हो गया हूं’. वहीं पूरन के इस वीडियो में चर्चा का सबसे बड़ा कारण बॉलीवुड सॉन्ग ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी रहा. इस गाने को सुनते ही फैंस लगातार यह सवाल कररहे हैं कि आखिर वह कौन है जिसने निकोलस पूरन के प्यार को ठुकरा दिया है. पूरन के इस वीडियो पर कई फैंस ने मजेदार कमेंट्स किया है.

आपको बता दें कि निकोलस पूरन हाल ही में आईपीएल 2023 के दौरान एक्शन में नजर आए थे. इस सीजन लखनऊ के लिए 15 मुकाबले खेले इस दौरान उन्होंने 358 रन बनाए. आईपीएल 2023 में पूरन के बल्ले से कई धमाकेदार इनिंग्स देखने को मिली. पूरन की पारियों की मदद से उनकी टीम लखनऊ ने कई मुकाबले जीते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel