22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केजरीवाल सरकार ने किया बड़ा ऐलान, Tokyo Olympics में गोल्ड जीतने वालों को मिलेंगे 3 करोड़ रुपए

Tokyo Olympics 2020 : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief minister Arvind Kejriwal) ने कहा, 'दिल्ली सरकार ऐसा मंच मुहैया कराएगी जहां एथलीटों के लिए अवसरों और सुविधाओं की कोई कमी न हो.

Tokyo Olympics 2020 : दिल्ली सरकार ने ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को एक खास तोहफा दिया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि दिल्ली सरकार टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने वाले राजधानी के खिलाडियों को एक करोड़ रुपये से लेकर तीन करोड़ रुपये तक का नकद पुरस्कार देगी. बता दें कि शुक्रवार को सिसोदिया ने मामले पर चर्चा के लिए दिल्ली खेल विश्वविद्यालय के कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी के साथ बैठक के बाद ये ऐसान किया.

दिल्ली सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले दिल्ली के एथलीटों के लिए ₹3 करोड़ के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. बयान में कहा गया है, “रजत पदक जीतने वालों को ₹2 करोड़ और ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल करने वालों को ₹1 करोड़ का पुरस्कार दिया जाएगा.” इसमें कहा गया है कि पदक जीतने वाले एथलीटों के कोचों को ₹10 लाख दिए जाएंगे.इस साल देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के चार एथलीट दीपक कुमार (शूटिंग), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस) और स्प्रिंटर्स अमोज जैकब और सार्थक भांबरी हैं.

Also Read: युवराज को हरा भारत के सबसे सेक्सिएस्‍ट स्पोर्ट्स पर्सन बने थे द्रविड़, खबर मिलते दिया था ऐसा रिएक्शन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief minister Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ऐसा मंच मुहैया कराएगी जहां एथलीटों के लिए अवसरों और सुविधाओं की कोई कमी न हो. ये प्रतिभाएं भविष्य में ओलंपिक खेलों में पदक जीतेंगी और देश का नाम रोशन करेंगी. दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भूमिका पर चर्चा करते हुए, सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली के लिए भविष्य के ओलंपियन तैयार करने की तैयारी जोरों पर है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि विश्व स्तरीय खेल विश्वविद्यालय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए. दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ओलंपिक खेलों में देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को तैयार करने का काम करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel