26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हीथ स्ट्रीक की निधन की खबर निकली झूठी, जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान

Heath Streak Death: 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे के कप्तान रहे हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर फेक निकली. हेनरी ओलोंगा ने पहले उनके निधन की खबर को लेकर ट्वीट किया, फिर बाद में उसने ट्वीट कर बताया कि हीथ स्ट्रीक जीवित हैं और उनके निधन की खबर अफवाह है.

Heath Streak Death: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक की 49 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन की खबर झूठी निकली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीथ स्ट्रीक अभी जिंदा हैं और उनके निधन की खबर महज एक अफवाह थी. जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलंगा ने ट्वीट कर बताया कि हीथ स्ट्रीक अभी जिंदा हैं. इससे पहले हेनरी ओलंगा ने ही ट्वीट कर हीथ स्ट्रीक के निधन की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि हीथ स्ट्रीक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

हेनरी ओलंगा ने ट्वीट कर दी जानकारी

हालांकि, अब उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट करने के साथ यह दावा किया है स्ट्रीक जीवित हैं. हेनरी ओलंगा ने एक और ट्वीट किया है और बताया है कि हीथ स्ट्रीक अभी जिंदा हैं. ओलंगा ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. मैंने अभी उससे बात की. थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया है. वह काफी जिंदादिल इंसान हैं और पूरी तरह से जीवित हैं.’ मिड डे के अनुसार, स्‍ट्रीक ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं. सोशल मीडिया के दौर में ऐसे बिना पुष्टि किए खबर फैलाना चिंताजनक है.’

https://twitter.com/henryolonga/status/1694212344732357101

2000 से 2004 के बीच स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी संभाली

2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे के कप्तान रहे स्ट्रीक ने 65 टेस्ट और 189 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वह अपने देश के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 टेस्ट विकेट लिए हैं और अपने 12 साल के करियर के दौरान अक्सर लड़खड़ाती गेंदबाजी इकाई को अकेले ही संभाला.

हीथ स्ट्रीक महान ऑलराउंडर, उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बरसाये रन

हीथ स्ट्रीक मुख्य रूप से अपने गेंदबाजी कौशल के लिए जाने जाते हैं, इसके बावजूद वह अपनी टीम के मध्य क्रम में बल्ले से भी योगदान दिया और अपने करियर में कुल 1990 टेस्ट रन और 2943 एकदिवसीय रन बनाए. उन्होंने अपना पहला और एकमात्र टेस्ट शतक (127*) वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे में बनाया था.

स्ट्रीक के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड

स्ट्रीक एक खिलाड़ी के रूप में बहुत बड़ा कद रखते थे. उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट में 1,000 रन और 100 विकेट और वनडे में 2,000 रन और 200 विकेट का डबल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

हीथ स्ट्रीक ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था 1993 में टेस्ट में डेब्यू

हीथ स्ट्रीक ने 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि उनका डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा और उन्हें कोई विकेट नहीं मिले थे. लेकिन उन्होंने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में अपना जलवा दिखा दिया था. उन्होंने रावलपिंडी में अपने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाये. वहीं साल 2021 में स्ट्रीक पर आईसीसी ने 5 भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के पांच उल्लंघनों के चलते 8 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. 2023 में उनके परिवार ने बयान जारी करते हुए यह बताया कि वह कैंसर से जंग लड़ रहे हैं और उनका इलाज साउथ अफ्रीका में चल रहा है.

Also Read: IND vs IRE 3rd T20I: भारत की नजरें क्लीन स्वीप पर, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी डिटेल्स

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel