21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय

दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक का बल्ला मौजूदा वर्ल्ड कप में जमकर बोल रहा है. डी कॉक ने अबतक सबसे अधिक चार शतक लगा चुके हैं. 8 मैचों की 8 पारियों में डी कॉक अबतक 550 रन बना लिए हैं और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं.

Undefined
विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय 8

वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. अबतक 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अबतक खेले गए अपने सारे 8 मुकाबले जीत लिए हैं. सेमीफाइनल के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है. जबकि बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में चौकों और छक्कों की बरसात हो रही है. जमकर रन बरस रहे हैं. अबतक तीन खिलाड़ियों ने 500 से अधिक रन बना डाले हैं.

Undefined
विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय 9

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डी कॉक टॉप पर

दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक का बल्ला मौजूदा वर्ल्ड कप में जमकर बोल रहा है. डी कॉक ने अबतक सबसे अधिक चार शतक लगा चुके हैं. 8 मैचों की 8 पारियों में डी कॉक अबतक 550 रन बना लिए हैं और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं.

Undefined
विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय 10

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर

मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 8 मैचों की 8 पारियों में विराट कोहली अबतक कुल 543 रन बना चुके हैं. कोहली अबतक दो शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली का उच्चतम स्कोर 103 रन है.

Undefined
विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय 11

रचिन रविंद्र मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र नंबर तीन पर पहुंच गए हैं. रविंद्र ने अबतक 8 मैचों की 8 पारियों में 3 शतकों की मदद से कुल 523 रन बना लिए हैं. रविंद्र का उच्चतम स्कोर 123 रन है.

Undefined
विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय 12

रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा ने 8 मैचों की 8 पारियों में अबतक कुल 442 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने एक शतक जमाया है, जबकि उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकल चुके हैं.

Undefined
विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय 13

डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर पांच पर

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वॉर्नर ने 7 मैचों की 7 पारियों में अबतक कुल 428 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने अबतक दो शतक लगाए हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel