25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली को फिर बनाया जाए टेस्ट टीम का कप्तान, टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने दिया चौंकाने वाला बयान

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को एक बार फिर टेस्ट टीम का कप्तान बनाये जाने की मांग की जा रही है. बीसीसीआई के पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने यह मांग की है. उन्होंने कहा कि जब अजिंक्य रहाणे उप कप्तान के रूप में वापसी कर सकते हैं तो विराट क्यों नहीं.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हारने के बावजूद रोहित शर्मा को इस टीम को अगले चक्र में ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वह अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल में दो साल तक कप्तान बने रहेंगे या नहीं यह बहुत दूर की बात है. क्योंकि रोहित तब तक 38 साल के हो जायेंगे. भारत के कप्तान की नियुक्ति भविष्य को ध्यान में रखकर की जाती है. एक ऐसे होनहार खिलाड़ी को चुना जाता है, जिसका करियर कम से कम सात-आठ साल बचा हो.

दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद कोहली ने छोड़ी थी कप्तानी

सीनियर चयनकर्ताओं के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने विराट कोहली को फिर से कप्तान के रूप में नियुक्त करने का समर्थन किया है. भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान, कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में 1-2 से सीरीज की हार और सौरव गांगुली से जुड़े विवाद के बाद पद छोड़ दिया था. लेकिन हाल ही में भारतीय क्रिकेट में उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए प्रसाद का मानना है कि कोहली को फिर से कप्तान बनाया जा सकता है. जैसे अजिंक्य रहाणे उप-कप्तान बने हैं.

Also Read: IND vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ने जीता कैरिबियन फैंस का दिल, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
अगर रहाणे उपकप्तान के रूप में वापसी कर सकते हैं तो विराट क्यों नहीं

प्रसाद ने खेल नाउ पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं इस प्रश्न का उत्तर दे सकता हूं या नहीं. मैं चयनकर्ताओं की मानसिकता को नहीं जानता. लेकिन जब अजिंक्य रहाणे वापस आ सकते हैं और उप-कप्तान बन सकते हैं, तो विराट कोहली क्यों नहीं? मुझे नहीं पता कि कप्तानी को लेकर विराट की मानसिकता क्या है. अगर चयनकर्ता रोहित से परे सोच रहे हैं, तो मैं नहीं जानता. मुझे नहीं पता कि वे क्या सोच रहे हैं लेकिन अगर वे रोहित से आगे सोच रहे हैं तो मुझे लगता है कि विराट भी एक विकल्प हो सकते हैं.’

प्रसाद, विराट कोहली को दोबारा कप्तान बनाने का सुझाव देने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं और निश्चित रूप से आखिरी भी नहीं होंगे. पिछले साल, जब रोहित शर्मा बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए अनुपलब्ध थे, तो कई पूर्व क्रिकेटर चाहते थे कि कोहली कप्तानी करें. लेकिन बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को चुना. बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान कोहली ने चोटिल फाफ डु प्लेसिस के स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की थी. उस समय टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कप्तानी के लिए म्यूजिकल चेयर खेलने के बजाय रोहित के उपलब्ध नहीं होने पर कोहली को कप्तान बनाना चाहिए.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel