25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वानिंदु हसरंगा ने की 33 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, वर्ल्ड कप क्वालीफायर में चटकाये 5 विकेट

श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 33 साल पुरान वकार युनूस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने वर्ल्ड कप क्वालीफायर में यह कमाल किया. हसरंगा ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभायी है.

वानिंदु हसरंगा ने शनिवार को इतिहास रच दिया है. श्रीलंका का यह स्पिनर वनडे इतिहास में लगातार तीन बार पांच विकेट लेने वाला दूसरा गेंदबाज बन गया है. हसरंगा ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस के 33 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हसरंगा ने आयरलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2023 क्वालीफाइंग मैच में यह उपलब्धि हासिल की. श्रीलंका ने रविवार को आयरलैंड पर 133 रनों की करारी जीत के साथ क्रिकेट विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के सुपर सिक्स चरण में प्रवेश किया.

दिमुथ करुणारत्ने ने जड़ा शतक

आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने 103 रन और सदीरा समरविक्रमा ने 82 रन बनाये. दोनों की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ने बुलावायो में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 49.5 ओवर में 325 रन का विशाल स्कोर बनाया. आयरलैंड की ओर से गेंदबाजी में मार्क अडायर ने 4-46 और बैरी मैक्कार्थी ने 3-56 का दावा किया.

Also Read: Watch: वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में जिम्बाब्वे के फैंस ने की स्टेडियम की सफाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
आयरलैंड के जोश लिटिल ने 8 ओवर में लुटाये 78 रन

लेकिन आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटिल ने आठ ओवरों में 78 रन दिये और उनको कोई सफलता नहीं मिली. मैक्कार्थी की पहली ही गेंद पर कुसल मेंडिस के पगबाधा आउट होने के बाद करुणारत्ने और समाराविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 168 रन की साझेदारी की. चैरिथ असालंका (38 रन) और धनंजय डी सिल्वा (नाबाद 42 रन) ने भी अच्छा योगदान दिया, जिससे आयरलैंड ने अंतिम ओवरों में नुकसान को सीमित करने की कोशिश की.

वानिंदु हसरंगा ने चटकाये 5 विकेट

आयरलैंड को अपनी क्वालीफिकेशन उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने अनुभवी सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को छह रन पर खो दिया और जल्द ही गेंद थम गयी. कप्तान एंडी बालबर्नी के आउट होने से आयरलैंड का स्कोर 57-3 हो गया और लोर्कन टकर अगले ओवर में शून्य पर बोल्ड हो गये. इससे पहले वानिंदु हसरंगा ने हैरी टेक्टर को 33 रन पर आउट कर दिया.

शतकवीर कर्टिस कैम्फर ने बनाये 39 रन

स्कॉटलैंड के खिलाफ करारी हार में शतक बनाने वाले कर्टिस कैम्फर ने अपनी 39 रनों की पारी में थोड़े समय के लिए जवाबी कार्रवाई की, लेकिन एक बार जब वह विकेटकीपर के हाथों कैच हुए तो आयरलैंड लगभग बर्बाद हो गया. हसरंगा ने 5-79 के साथ शानदार गेंदबाजी की जिसके दम पर श्रीलंका ने जीत दर्ज की. श्रीलंकाई लेग स्पिनर को जिम्बाब्वे में अब तक तीन क्वालीफायर में 16 विकेट लिये हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel