23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ind vs Eng Women T20: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला

भारतीय महिला टीम आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. सभी दर्शक ये जानना चाहते है कि ये मुकाबला वो कहां मुफ्त में देख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं.

भारतीय महिला टीम आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इस साल T20 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन रहा है. चीन के हांगझोऊ शहर में आयोजित एशियाई खेलों भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया था.  भारत की महिला क्रिकेटर लंबे समय बाद भारत के सरजमी पर पर मैच खेलने के लिए लौट रही हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश की अनुमति दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि मुकाबले को देखने के लिए काफी मात्रा में दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

यहां मुफ्त में देख सकते हैं भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला मैच

इस मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा जिसके बाद दोनों टीम के कप्तान शाम 6:30 बजे टॉस के लिए आमने सामने होंगे. टॉस के आधे घंटे के बाद मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू किया जाएगा. आप इस मुकाबले को OTT प्लेटफॉर्म ‘Jio सिनेमा ऐप’ पर लाइव देख पाएंगे. इसके अलावा क्रिकेट प्रेमी यह मुकाबला फैन कोड ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकेंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मुकाबले का मुफ्त स्ट्रीमिंग होगा. ऐसे में टीवी के दूर लेकिन क्रिकेट के प्रेमी कहीं भी कभी भी यह मुकाबला देख सकेंगे.

INDW VS ENGW: मौसम पूर्वानुमान

6 दिसंबर, बुधवार को मुंबई में मौसम ज्यादातर साफ रहने की उम्मीद है. भारत और इंग्लैंड की महिलाओं के बीच पहले T20 मैच के दौरान आसमान ज्यादातर साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की वजह से रुकावट आने की कोई बड़ी संभावना नहीं है. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकती है, जबकि आर्द्रता 60 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है. 20 ओवर की झड़प के दौरान हवा की गति लगभग 11 किमी/घंटा होगी.

INDW VS ENGW: पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद करने के लिए जानी जाती है. मुंबई में बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद, वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को कोई फायदा नहीं होता है.

INDW VS ENGW: हेड टू हेड रिकॉर्ड 

भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 27 T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. T20 मुकाबलों में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लैंड ने भारत के ऊपर 20-7 की बड़ी बढ़त बनाई हुई है. भारत ने कभी भी इंग्लैंड को दो या अधिक टी20 मैचों की श्रृंखला में नहीं हराया है. गौरतलब है कि दोनों टीमें 14 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. वीमेन इन ब्लू ने इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त बना रखी है, जबकि 11 मैच ड्रा रहे हैं.

भारतीय महिला टीम

  • स्मृति मंधाना

  • शैफाली वर्मा

  • हरमनप्रीत कौर

  • जेमिमा रोड्रिग्स

  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)

  • दीप्ति शर्मा

  • अमनजोत कौर

  • पूजा वस्त्राकर

  • रेनुका सिंह ठाकुर

  • मिन्नू मणि

  • कनिका आहूजा/साइका इशाक

इंग्लैंड महिला टीम

  • डैनी व्याट

  • सोफिया डंकले

  • एलिस कैप्सी

  • हीथर नाइट

  • नैट साइवर

  • एमी जोन्स (विकेटकीपर)

  • डेनिएल गिब्सन

  • सोफी एक्लेस्टोन

  • माहिका गौर

  • सारा ग्लेन

  • लॉरेन बेल

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel