26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब हम प्रैक्टिस से वापस आए, तो मालूम चला कि मेरे पिताजी नहीं रहे…, मो. सिराज ने शेयर की बुरे दिनों की यादें

IPL 2021: कल यानी शुक्रवार नौ अप्रैल को आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन की शुरुआत हो रही है. सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने के लिए बेताब हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा. बेंगलोर की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पूरी लय में हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच में भी बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे उनका मनोबल और बढ़ गया होगा. इस बीच आज सिराज ने अपने सबसे बुरे दिनों का जिक्र किया.

IPL 2021: कल यानी शुक्रवार नौ अप्रैल को आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन की शुरुआत हो रही है. सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने के लिए बेताब हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा. बेंगलोर की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पूरी लय में हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच में भी बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे उनका मनोबल और बढ़ गया होगा. इस बीच आज सिराज ने अपने सबसे बुरे दिनों का जिक्र किया.

सिराज ने आरसीबी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर किये गये एक वीडियो में कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान जब प्रैक्टिस कर होटल में लौटे तक हम कोरंटिन में थे. कोई किसी से मिल नहीं सकता था, ऐसे समय में मुझे खबर मिली कि मेरे पिताजी का देहांत हो गया है. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. फिर मैंने अपनी मां से फोन पर बात की. मां ने कहा कि बेटा, तुम्हारे पिता का सपना था कि देश के लिए खेले. तू वहीं रहकर अपन पिता का सपना पूरा कर.

सिराज ने कहा कि मैं भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में मुझे जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा का बहुत साथ मिला. दोनों ही मेरे लिए आदर्श हैं. जब मैं गेंदबाजी करता था तो जसप्रीत बुमराह मेरे पीछे खड़े रहते थे और गेंदबाजी के बारे में बताते थे. उन्होंने कहा कि हमेशा बेसिक्स पर ध्यान देना, कुछ अत्यधिक करने की जरूरत नहीं है.

Also Read: IPL 2021 में बिहार के ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, कोई है धुंआधार बल्लेबाज तो कोई शानदार गेंदबाज

सिराज ने कहा कि जब पहली बार आरसीबी की टीम में आया था तो बड़ा नर्वस था. बाद में नयी गेंद से गेंदबाजी का अभ्यास कर खुद का तनाव कम किया. सिंगल विकेट पर बॉलिंग करता गया, जिसने मुझे जल्द ही आत्मविश्वास से भर दिया. टीम का माहौल इतना अच्छा था कि सभी खिलाड़ी एक दूसरे से मिलकर बात करते थे. विराट सर ने भी काफी कुछ बताया.

अपने गेंदबाजी कोच भारत अरुण के के बारे में बात करते हुए मोहम्मद सिराज ने कहा कि अरुण सर अरूण सर मुझे बेटे की तरह मानते हैं. मैं जब भी उनसे बात करता हूं तो मेरा मनोबल बढ़ता है. जब वह हैदराबाद में थे तो मुझे हमेशा लाइन और लेंथ पर ध्यान लगाने के लिए कहते थे. मैं भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं. जब भी मौका मिले तो मैं अपना शत प्रतिशत देना चाहता हूं और दोनों हाथों से इसका फायदा उठाना चाहता हूं.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel