25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Cup: पुरुष हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी हैं किंग कोहली के फैन, हरमनप्रीत ने MS DHONI को लेकर दिया बड़ा बयान

पुरुष हॉकी के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उन्हें एमएस धोनी से तुलना कि गई थी. इसके अलावा हॉकी टीम के सभी खिलाड़ी विराट कोहली के भी फैंन है.

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की नजरें देश में हो रहे वनडे क्रिकेट के विश्व कप पर भी लगी हैं और उन्हें यकीन है कि रोहित शर्मा की टीम 19 नवंबर को ट्रॉफी थामेगी. भारत ने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया. हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतकर लौटे भारतीय पुरूष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा, मुझे लगता है कि विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहेगा. विराट खेलता है तो आत्मविश्वास बढ़ जाता है जैसे पहले सचिन तेंडुलकर के रहते होता था.

धोनी से तुलना मेरे लिए बड़ा सम्मान लेकिन उनकी तरह शांतचित्त नहीं हूं : कप्तान हरमनप्रीत

एशियाई चैंपियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी से तुलना करने पर कहा कि यह मेरे लिए सम्मान है, पर मैदान पर उनकी तरह शांतचित्त नहीं हूं. मैं मैदान में उनकी तरह शांतचित्त नहीं रह पता हूं. एमएस धोनी मैदान पर हर परिस्थिति में शांत नजर आते हैं. उनके साथ मेरी तुलना करना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है.

तोक्यो का अधूरा मिशन पेरिस में पूरा करेंगे: कप्तान सविता पूनिया

महिला हॉकी कप्तान सविता पूनिया ने कहा, तोक्यो में जो मिशन अधूरा रह गया था, उसे पेरिस में पूरा करना है. एशियाई खेलों के जरिये भले ही सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाये लेकिन क्वालीफायर के रास्ते जाकर ही हम कर दिखायेंगे.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel