24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को, 409 क्रिकेटरों पर लगेगी बोली

बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग 2023 के खिलाड़ियों के नीलामी की तिथि घोषित कर दी है. यह नीलामी मुंबई में 13 सितंबर को होगी. नीलामी के लिए 409 भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को शॉटलिस्ट किया गया है. नीलामी के लिए देश-विदेश से 1525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था.

महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन संस्करण 4 से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाना तय है. बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान में इसकी घोषणा की है. कुल 22 मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जायेंगे, जो इस मार्की टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. 13 फरवरी, 2023 को मुंबई के Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कुल 409 महिला क्रिकेटरों की नीलामी होगी. उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग प्लेयर नीलामी के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों पंजीयन कराया था.

246 भारतीय खिलाड़ी

1525 खिलाड़ियों में से 409 खिलाड़ियों को शॉटलिस्ट किया गया है. 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 8 सहयोगी देशों के खिलाड़ी हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 202, अनकैप्ड खिलाड़ी 199 और 8 सहयोगी देशों से हैं. पांच टीमों के पास अधिकतम 90 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. खिलाड़ियों के लिए सबसे अधिक आधार मूल्य 50 लाख रुपये है.

50 लाख बेस प्राइस सूची में 24 खिलाड़ी

50 लाख रुपये बेस प्राइज वाली सूची में 24 खिलाड़ियों के नाम शामिल है. भारतीय खिलाड़ियों में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और भारत की अंडर-19 टी-20 विश्व कप विजेता कप्तान शैफाली वर्मा उन कुछ भारतीयों में शामिल हैं, जिन्होंने खुद को उच्चतम ब्रैकेट में रखा है. एलिस पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिआंड्रा डॉटिन जैसे कुछ नामों के साथ 13 विदेशी खिलाड़ियों ने खुद को 50 लाख रुपये के आरक्षित मूल्य के तहत रखा है.

Also Read: Women’s IPL: वायकॉम 18 ने 951 करोड़ रुपये में जीते महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स, BCCI सचिव ने दी जानकारी
30 खिलाड़ी 40 लाख रुपये बेस प्राइस वाली सूची में

नीलामी सूची में 30 खिलाड़ी हैं जिनका आधार मूल्य 40 लाख रुपये है. नीलामी दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पांच टीमों के लिए बोली में 4669.99 करोड़ रुपये हासिल करने के बाद इस लीग का प्रसारण अधिकार 951 करोड़ रुपये में बेचा जिससे डब्ल्यूपीएल इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग बन गयी. मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल जैसी आईपीएल टीमों के अलावा कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स (लखनऊ) और अडानी स्पोर्टलाइन ने डब्ल्यूपीएल के लिए फ्रेंचाइजी टीमें खरीदी हैं.

हर फ्रेंचाइजी 12 करोड़ करेंगे खर्च

नीलामी में हर फ्रेंचाइजी टीम खिलाड़ियों पर 12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है. टीमों को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों के लिए सफल बोली लगानी होगी. लीग में कुल 22 मैच खेले जायेंगे और तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. दूसरे और तीसरे स्थान की टीम के बीच खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए नॉकआउट मैच होगा.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel