24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paris olympic 2024: किसान की बेटी देश को दिलाएगी पदक, जानें किस खेल में लिया भाग

Paris olympic 2024 में इस बार कई बड़े चेहरे पर सभी की नजर है. वहीं भारत के तरफ से प्राची चौधरी जैसी गरीब किसान की बेटी देश को पदक दिलाने के लिए मैदान में उतर रही है.

Paris olympic 2024 में इस बार कई बड़े चारे पर सभी की नजर है. वहीं भारत के तरफ से प्राची चौधरी जैसी गरीब किसान की बेटी देश को पदक दिलाने के लिए मैदान में उतर रही है. बता दें, प्राची चौधरी ने कड़ी मेहनत से अपने आप को यहां तक पहुंचा है. 2014 में खेल करियर का आरंभ करने वाली सहारनपुर के झबीरन गांव की प्राची 10 वर्ष बाद ओलंपिक में पदार्पण करने जा रही हैं. खेल के जुनून पर भरोसा कर प्रति के पिता जयवीर सिंह ने कभी पैसे उधार लेकर स्पाइक वाले जूते दिलाए थे. अब अपने पिता के भरोसे पर खरा उतरते हुए प्राची चौधरी देश को 4*400 मीटर महिला रिले दौड़ में देश को प्रतिनिधित्व करेगी.

Paris olympic 2024: 4*400 मीटर महिला रिले दौड़ में देश को प्रतिनिधित्व

सहारनपुर के झबीरन गांव की प्राची चौधरी पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के तरफ से चार गुणा चार सौ मीटर महिला रिले दौड़ में हिस्सा लेंगी. प्राची चौधरी साल 2023 में खेले गए एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को रजत पदक दिलाया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, पेरिस ओलंपिक 2024 में प्राची रिले दौड़ में एमआर पूवम्मा, विथ्या रामराजज्योतिका श्री दांडी, सुभा वेंकटेश और किरन पहल के साथ टीम में शामिल है. इस स्पर्धा के लिए भारतीय महिला टीम का चयन वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से मई में बहमास में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर हुआ था.

Paris olympic 2024: विश्व फलक करने उतरेगी प्राची

एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप 2019 और 19वें एशियन गेम्स 2023 में रिले दौड़ में रजत पदक जीतने वाली प्राची ने अपनी प्रतिभा को भारतीय सरहदों के पार पहुंचाया. अब उनकी निगाहें खेल महाकुंभ ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की है. वर्ष 2021 में प्रतिबंधित दवा का सेवन करने के लिए उन्हें डोप टेस्ट में फेल कर दिया गया था, लेकिन बाद की जांच में सामने आया कि वह दवा गलती से ली गई थी. इसलिए उन पर लगा प्रतिबंध कम कर दिया गया. इसके बाद एशियाई खेलों में सफलता के लिए प्राची ने कड़ी मेहनत की और सफल रहीं. महिला रिले दौड़ टीम पर भारत सरकार की ओर से एनुअल कैलेंडर फार ट्रेनिंग एंड कंपटीशन के अंतर्गत 2.24 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

Paris olympic 2024: किसान हैं प्राची के पिता

आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्राची के पिता जयवीर सिंह किसान हैं. प्राची एक मध्यम वर्ग के परिवार से तालुक रखती है. प्राची की माता जी राजेश देवी गृहणी हैं. माता-पिता के साथ ही अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी व कोच डा. अशोक गुप्ता को भी प्राची के वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए पदक की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि चार गुणा चार सौ मीटर रिले दौड़ में 16 टीमें हैं.

Paris olympic 2024: आठ टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल

आपकी जानकारी के लिए बता दें, चार गुणा चार सौ मीटर रिले दौड़ में दो सेमीफाइनल आठ-आठ टीमों के बीच होगा. हर सेमीफाइनल के प्रथम तीन टीमें चुनी जाएंगी. नौ अगस्त को सेमीफाइनल यानी हीट्स में बेहतर प्रदर्शन के साथ टॉप-आठ में स्थान बनाने पर 10 अगस्त को फाइनल में एथलीट पूरा जोर लगाएंगी.

Paris olympic 2024: प्राची के मुकाबले

नौ अगस्त : चार गुणा चार सौ मीटर महिला रिले दौड़ हीट : दोपहर 2.10 बजे
10 अगस्त : चार गुणा चार सौ मीटर महिला रिले दौड़ फाइनल : रात 12.40 बजे

Paris olympic 2024: प्राची का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

3:27.85 मिनट : चार गुणा चार सौ मीटर रिले : 19वां एशियन गेम्स, हांगझो : चार अक्टूबर 2023
3:32.21 मिनट : चार गुणा चार सौ मीटर रिले : एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप, दोहा : 24 अप्रैल 2019

Paris olympic 2024: प्राची के टोक्यो ओलंपिक के परिणाम

स्वर्ण : 3:16.85 मिनट : अमेरिका
रजत : 3:20.53 मिनट : पोलैंड
कांस्य : 3:21.24 मिनट : जमैका

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel